WTC Final: वीरेंदर सहवाग ने अंपायर को बताया अंधा, गिल को आउट देने पर मारा जोरदार ताना | WTC Final Virender Sehwag slams umpire for giving shubman gill out

WTC Final: चौथे दिन के दूसरे सेशन में गिल को आउट दिया गया। इसके बाद हर तरफ इस बारे में चर्चा होने लगी। सहवाग ने भी गुस्सा दिखाया।
Cricket
oi-Naveen Sharma
WTC
Final:
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
के
फाइनल
मैच
में
भारतीय
टीम
के
बल्लेबाज
शुभमन
को
लेकर
दिया
गया
निर्णय
चर्चा
का
विषय
बन
गया।
गिल
को
तीसरे
अम्पायर
ने
आउट
करार
दिया।
चौथे
दिन
के
दूसरे
सेशन
में
ऐसा
हुआ।
भारतीय
टीम
चेज
कर
रही
थी,
उस
समय
ऐसा
हुआ।
गिल
को
तीसरे
अम्पायर
रिचर्ड
कैटलब्रो
ने
आउट
दिया।
हालांकि
ऐसा
लग
रहा
था
कि
गेंद
कैमरन
ग्रीन
की
उँगलियों
के
बीच
से
मैदान
पर
घिसते
हुए
ऊपर
आई
थी।
अम्पायर
ने
कुछ
मौकों
पर
यह
देखा
लेकिन
बाद
में
पूरी
तरह
से
मामला
साफ़
न
होने
पर
भी
गिल
को
आउट
दिया।

पूर्व
भारतीय
खिलाड़ी
वीरेंदर
सहवाग
ने
अम्पायर
के
निर्णय
पर
सवाल
खड़ा
किया
है।
गिल
के
लिए
दिये
गए
फैसले
पर
सहवाग
ने
ट्वीट
किया,
इसमें
अम्पायर
को
आँखों
पर
पट्टी
बांधे
दिखाया।
सहवाग
ने
तंज़
कसते
हुए
अम्पायर
को
अँधा
बताया।
सहवाग
ने
लिखा
कि
जब
आपके
पास
पूर्ण
सबूत
नहीं
थे,
तो
गिल
नॉट
आउट
थे।
गिल
को
आउट
देते
समय
तीसरे
अम्पायर
की
स्थिति
यह
(आँखों
पर
पट्टी)
थी।
WTC
final
2023:
फाइनल
में
पति-पत्नी
की
जोड़ी
ने
खींचा
सबका
ध्यान,
सोशल
मीडिया
पर
छाई
तस्वीर
गिल
को
आउट
देने
के
निर्णय
की
आलोचना
और
भी
कई
लोगों
ने
की।
इनमें
सुनील
गावस्कर
और
रवि
शास्त्री
का
नाम
शामिल
है।
शास्त्री
ने
तो
यहाँ
तक
कहा
कि
अगर
बल्लेबाज
इस
समय
स्टीव
स्मिथ
होते,
तो
बल्लेबाज
के
पक्ष
में
फैसला
आता।
सुनील
गावस्कर
ने
भी
गिल
को
नॉट
आउट
माना।
Third
umpire
while
making
that
decision
of
Shubman
Gill.Inconclusive
evidence.
When
in
doubt,
it’s
Not
Out
#WTC23Final
pic.twitter.com/t567cvGjub—
Virender
Sehwag
(@virendersehwag)
June
10,
2023
इन
सबके
अलावा
हरभजन
सिंह
ने
भी
काफी
बातों
का
जिक्र
किया।
भज्जी
ने
कहा
कि
जब
आपके
पास
तकनीक
है,
तो
इसका
इस्तेमाल
क्यों
नहीं
किया।
जूम
इन
करके
देखना
था
कि
यह
क्या
है।
आपने
बिना
देखे
ही
गिल
को
आउट
दे
दिया।
इतने
कैमरे
क्यों
लगाये
गए
हैं।
भज्जी
ने
यहाँ
तक
कहा
कि
गेंद
मैदान
से
घिसते
हुए
आई
थी।
इस
स्थिति
में
गिल
को
नॉट
आउट
देना
था
वह
आउट
नहीं
थे।
उनसे
पहले
दीप
दासगुप्ता
ने
भी
कहा
कि
यह
नॉट
आउट
है।
गेंद
फील्डर
की
उँगलियों
के
बीच
से
मैदान
को
टच
कर
रही
थी।
English summary
WTC Final Virender Sehwag slams umpire for giving shubman gill out