मध्यप्रदेश

Bhopal News:भोपाल के करोंद में पं. प्रदीप मिश्रा आज से सुनाएंगे शिवपुराण, 55 एकड़ में पंडाल – Bhopal News: Pandit Pradeep Mishra Will Recite Shivpuran From Today In Karond, Bhopal, Pandal In 55 Acres


नरेला विधानसभा क्षेत्र में निकाली शोभायात्रा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भोपाल के करोंद में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा शुरू होने के एक दिन पहले शुक्रवार को शोभायात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और सामाजिक संगठनों ने पंडित प्रदीप मिश्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में मंच लगाए गए थे। अन्ना नगर चौराहे से सुभाष नगर के स्वामी विवेकानंद पार्क तक शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान नरेला से विधायक और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी साथ थे। 

पंडित प्रदीप मिश्रा भोपाल में पहली बार श्री शिवपुराण का वाचन करेंगे। शनिवार यानी 10 जून से पांच दिवसीय शिवपुराण 14 जून तक चलेगी। कथा दोपहर दो बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। इस आयोजन में प्रतिदिन चार लाख से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान लगाया गया है। इसके लिए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष तैयारी की है। कथा स्थल पर जाने और बाहर निकलने का रास्ता अलग-अलग रहेगा। कथा के दौरान रुद्राक्ष बांटने से सबसे ज्यादा अव्यवस्था होती है। इस बाद कथा के बाद नरेला के लोगों को घर रुद्राक्ष पहुंचाए जाएंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी कराएं गए है। 

यह है व्यवस्था 

– 55 एकड़ में  कथा के लिए करोंद क्षेत्र में में पंडाल बनाया गया है। 

– 200 एकड़ में 13 पार्किग रहेंगे, ताकि कोई दिक्कत ना हो।   

– 10 गेट कथा स्थल पर रहेंगे। इसमें 6 मुख्य गेट रहेंगे। 

– 50 से ज्यादा स्क्रीन लगाई गई है, जिस पर लाइव कथा चलेंगी। 

– पानी के नल, अस्थाई टॉयलेट, पंखे, कूलर से लेकर कथा स्थल पर एंबुलेंस भी उपस्थित रहेंगी। 

इन रास्तों को किया डायवर्ट 

– मीनाल रेसीडेंसी, अयोध्या बायपास से करोंद, गांधीनगर की ओर जाने वाले वाहन भानपुर चौराहा से चोपड़ाकलां मार्ग से नए बायपास का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे। 

– बेस्ट प्राईज तिराहा से भानपुर रोटरी तक के मार्ग पर कथा के दौरान यातायात को परिवर्तित किया जाएगा। 

– भारी वाहन का प्रवेश गांधी नगर तिराहा से पीपुल्स माल की ओर एवं चोपड़ा कला चौराहा से भानपुर होकर पीपुल्स माल की ओर प्रवेश वर्जित रहेगा। 

– गांधी नगर की तरफ से अयोध्या बायपास की तरफ जाने वाले वाहन अब्बास नगर से मीना चोराहा से लांबाखेड़ा बायपास चौराहा होकर नए बायपास मार्ग का उपयोग कर सकेंगे। – विदिशा की ओर से आने वाला अन्य छोटे वाहन चोपड़ा बायपास से कोकता, पटेल नगर, रत्नागिरी होकर शहर मे जा सकेंगे। 

– विदिशा से भोपाल की ओर आनेव ाली बसे चोपड़ा बायपास से कोकता होते हुए पटेलनगर से आईएसबीटी बस स्टैंड पहुंचेगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!