नाराज कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी, CMO की समझाईश के बाद काम पर लौटे | Angry employees started strike, returned to work after persuasion from CMO

नीमच43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शनिवार सुबह दारोगा ने वार्ड क्रमांक 25 के कचरा संग्रहण वाहन चालक के साथ किसी बात को लेकर मारपीट की थी। दारोगा पर कार्रवाई की मांग को लेकर नगर पालिका के सभी वाहन चालकों ने हड़ताल बुलाई थी। इस मामले में पुलिस ने कचरा वाहन चालक नासिर खान की शिकायत पर दारोगा विकास सरसवाल पर विभिन्न धाराओं में केस पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।
लेकिन वाहन चालक इस कार्रवाई से असंतुष्ट थे, जिसे लेकर उन्होंने हड़ताल जारी रखी। इस दौरान वे नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। यहां दरोगा और स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ को एक ज्ञापन भी सौंपा और दारोगा पर कार्रवाई की मांग की।
नगर पालिका सीएमओ ने सभी कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए दारोगा पर कार्रवाई करने की बात कही और हड़ताल समाप्त कर काम पर लौटने की समझाईश दी। काफी समझाइश के बाद सीएमओ के आश्वासन पर नगर पालिका के सभी वाहन चालकों ने अपनी हड़ताल समाप्त की दी और काम पर लौट गए।
Source link