Bhind Cylinder Blast:लगुन के कार्यक्रम में रखे सिलिंडर में लगी आग, तीन बच्चों की मौत, दंपती झुलसे – Bhind Cylinder Blast Fire Broke Out In Cylinder Kept In Program Of Lagoon Three Children Died

तीन बच्चों की मौत, दंपती झुलसे
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भिंड जिले के गोरमी थाना इलाके के दले का पुरा में गैस सिलेंडर फटने से तीन बच्चों की मौत हो गई। गोरमी के दलेकापुरा में एक घर में शादी की तैयारियां चल रहीं थी उसी दौरान ये हादसा हुआ। हादसा घर में रखे सिलेंडर लीक होने के कारण विस्फोट हुआ और आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से कमरे में फैल गई जिसी चपेट में बच्चे आ गए। बच्चों के बचाने में बाबा और दादी भी झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल भेजा गया। इस घटना से इलाके में दहशत का मौहल है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 6.30 बजे एक मकान में विस्फोट की आवाज लोगों ने सुनी। लोग वहां पहुंचे तो देखा की धमाके से मकान पूरी तरह घ्वस्त हो गया। लोगों के अनुसार घर पर शादी की तैयारियां चल रहीं थीं। धमाके में पूरा परिवार चपेट में आ गया और तीन बच्चों की मौत भी हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई और पूरा गांव जमा हो गया।
मौके पर पहुंचे भिंड जिले के एसपी मनीष खत्री ने बताया कि इस धमाके में कार्तिक (6) पिता अरविंद कडेरे, उसकी बहन भावना (7) और परी (4) पिता नंदू कडेरे की मौत हो गई। वहीं, अखिलेश कडेरे (50) पुत्र रुस्तम, उसकी पत्नी विमला (45), मीरा कडेरे (30) पत्नी अरविंद कडेरे और पूजा कडेरे पत्नी नंदू कडेरे घायल हैं। जिन्हें ग्वालियर इलाके लिए भेजा गया है।
Source link