‘गेंदबाजी छोड़िए अश्विन को उनकी बल्लेबाजी के लिए चुन लेता,’ स्टीव वॉ ने इंडिया की प्लेइंग-11 पर उठाए सवाल | steve waugh says india have picked wrong side wtc final 2023 india vs australia

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि कैसे ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में द ओवल में पांचवें टेस्ट में इसी तरह की गलती की थी, उन्होंने ये बात इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन को शामिल नहीं करने पर कही।
Cricket
oi-Sohit Kumar

WTC
Final
2023:
भारत
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
का
फाइनल
मैच
इंग्लैंड
के
ओवल
में
खेला
जा
रहा
है।
ऑस्ट्रेलिया
ने
अपनी
पहली
पारी
में
469
रन
बनाए
थे।
इसके
जवाब
में
टीम
इंडियान
ने
अपनी
पहली
पारी
में
296
रन
बनाए।
फिलहाल
ऑस्ट्रेलिया
की
दूसरी
पारी
शुरू
हो
चुकी
है।
इस
बीच
पूर्व
ऑस्ट्रेलियाई
कप्तान
स्टीव
वॉ
ने
भारत
की
प्लेइंग
इलेवन
को
लेकर
बड़ा
सवाल
उठाया
है।
अश्विन
को
शामिल
नहीं
करने
पर
स्टीव
वॉ
ने
उठाए
सवाल
स्टीव
वॉ
ने
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
विश्व
टेस्ट
चैंपियनशिप
फाइनल
के
लिए
भारत
की
प्लेइंग
इलेवन
में
रविचंद्रन
अश्विन
को
शामिल
नहीं
करने
पर
सवाल
उठाए
हैं।
उन्होंने
कहा
कि,
मुश्किल
पिच
पर
रविचंद्रन
अश्विन
को
शामिल
नहीं
करके
‘गलत
पक्ष
चुना’
है।
विश्व
कप
विजेता
ऑस्ट्रेलियाई
कप्तान
वॉ
की
टिप्पणी
से
पहले
सौरव
गांगुली,
रिकी
पोंटिंग
और
संजय
मांजरेकर
जैसे
दिग्गज
अश्विन
को
शामिल
न
करने
पर
हैरानी
जता
चुके
हैं।
ऑस्ट्रेलिया
की
गलती
को
किया
याद
वॉ
ने
बताया
कि
कैसे
ऑस्ट्रेलिया
ने
2019
में
द
ओवल
में
पांचवें
टेस्ट
में
इसी
तरह
की
गलती
की
थी,
एक
मैच
जिसे
टिम
पेन
के
पहले
गेंदबाजी
करने
के
बाद
इंग्लैंड
ने
145
रन
से
जीता
था।
वॉ
ने
कहा
कि,
‘हमने
चार
साल
पहले
एशेज
में
वही
गलती
की
थी।
ओवल
हमेशा
एक
मुश्किल
पिच
साबित
होता
है।’
उन्होंने
आगे
कहा
कि
‘यह
ऊपर
से
हरा
दिखता
है,
लेकिन
यह
नीचे
से
उखड़
जाता
है
और
थोड़ा
सूखा
होता
है।
आप
आसमान
में
घने
बादलों
और
हरी
पिच
का
लुत्फ
उठा
सकते
हैं
और
सोच
सकते
हैं
कि
यहां
सब
कुछ
सही
होने
जा
रहा
है,
लेकिन
जैसे
ही
सूरज
निकलता
है
यह
पूरी
तरह
से
अलग
होता
है
और
सूख
जाता
है।’
स्टीव
वॉ
ने
कहा
वो
अश्विन
को
बल्लेबाजी
के
लिए
चुनेंगे
उन्होंने
टीम
इंडिया
की
प्लेइंग
इलेवन
को
लेकर
कहा
कि,
‘मुझे
लगता
है
कि
(भारत)
ने
गलत
पक्ष
चुना
है।
इस
टेस्ट
मैच
में
स्पिन
एक
बड़ी
भूमिका
निभाएगा।
वॉ
ने
कहा
कि
वह
अश्विन
को
उनकी
बल्लेबाजी
के
लिए
चुनेंगे,
उनकी
गेंदबाजी
की
तो
बात
ही
छोड़
दें।
इसलिए
मुझे
विश्वास
नहीं
हो
रहा
है
कि
वह
नहीं
खेल
रहे
हैं
क्योंकि
उन्होंने
साथ
ही
पांच
टेस्ट
शतक
भी
जमाए
हैं।
यह
बहुत
अजीब
है।
वॉ
पहले
गेंदबाजी
करने
के
भारत
के
फैसले
के
भी
आलोचक
थे,
यह
याद
करते
हुए
कि
कैसे
ऑस्ट्रेलिया
ने
2019
में
द
ओवल
में
पांचवें
एशेज
टेस्ट
में
इसी
तरह
की
त्रुटि
की
थी।
उस
मैच
में,
तत्कालीन
कप्तान
टिम
पेन
के
पहले
गेंदबाजी
करने
के
बाद
इंग्लैंड
145
रन
से
जीता
था।
वहीं
भारतीय
टीम
ने
कहा
कि
ओवल
की
परिस्थितियों
के
कारण
अश्विन
को
प्लेइंग
इलेवन
मे
शामिल
नहीं
किया
गया
था।
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
ऑस्ट्रेलिया
ने
स्टीव
स्मिथ
और
ट्रैविस
हेड
के
शतकों
के
बाद
469
रन
बनाए
और
फिर
दूसरे
दिन
भारत
ने
पांच
विकेट
पर
151
रन
बनाए।
English summary
steve waugh says india have picked wrong side wtc final 2023 india vs australia
Source link