खास खबरडेली न्यूज़
प्रतिमा गोस्वामी ने रक्तदान कर बचाई नवजात शिशु एवम माँ की जान

अगर मेरे रक्त रूपी तेल से किसी के घर का दीया जलता है तो ये मेरा भाग्य नही सौभाग्य होगा ऐसे विचार के साथ कालेज की टॉपर रही प्रतिमा गोस्वामी ने अपना प्रथम रक्तदान किया।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि उड़ीसा निवासी गर्भस्थ महिला रशिम करण जिन्हें डिलेवरी के लिए रेयर ब्लड ग्रुप की आवश्यकता हुई पर हजार कोशिशों के बाबजूद भी ब्लड नही मिला जिसकी जानकारी सेवा दल को दी गई जिस पर रक्तवीरांगना प्रतिमा गोस्वामी ने अपने रेयर ग्रुप के प्रथम रक्तदान से गर्भस्थ शिशु एवम माँ की जान बचाई।
इस सेवाकार्य में रक्तवीर सेवा दल के साथ ब्लड बैंक का स्टाफ भी उपस्थित रहा।