मध्यप्रदेश

Bageshwar Dham:मध्यप्रदेश से है शिवरंजनी तिवारी का गहरा नाता, मेडिकल की छात्रा के भजनों के दीवाने हैं लोग – Bageshwar Dham: Shivranjani Tiwari Has A Deep Connection With Madhya Pradesh Read More In Detail

मेडिकल छात्रा शिवरंजनी तिवारी इन दिनों बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री के साथ नाम जुड़ने के चलते सुर्खियों में हैं। शिवरंजनी इन दिनों गंगाजल लेकर गंगोत्री से बागेश्वर धाम तक की पैदल यात्रा कर रही हैं। वह किस उद्देश्य को लेकर यह पदयात्रा कर रही हैं, इसकी जानकारी तो फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन उन्होंने 16 जून को बागेश्वर धाम पहुंचकर वहां से लाइव के जरिए अपने उद्देश्य और मनोकामना की जानकारी साझा करने की बात कही है। वहीं लोग शिवरंजनी के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को प्राणनाथ संबोधित करने और उनकी पदयात्रा को धीरेंद्र शास्त्री से शादी करने को लेकर जोड़ रहे हैं। शिवरंजनी जब से सुर्खियों में आई हैं, तब से लोग उनसे जुड़ी तरह-तरह की बातें जानना चाहते हैं। शिवरंजनी वैसे तो उत्तराखंड के हरिद्वार की रहने वाली हैं, लेकिन उनका देश के दिल मध्यप्रदेश से खास नाता है। आइए आपको शिवरंजनी तिवारी से जुड़ी ऐसी ही कुछ खास बातों के बारे में बताते हैं। 



स्वामी स्वरूपानंद से है शिवरंजनी का खास नाता

शिवरंजनी तिवारी अपने माता-पिता के साथ वर्तमान में हरिद्वार में रहती हैं। लेकिन उनका परिवार मूलत: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले का रहने वाला है। ब्रह्मलीन जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद से उनका पारिवारिक नाता है। शिवरंजनी के पिता रिश्ते में स्वामी स्वरूपानंद के भतीजे लगते हैं। वर्तमान में शिवरंजनी मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं। वह एक फेमस यूट्यूबर भी हैं। लोग उनके भजनों को काफी पसंद करते हैं। शिवरंजनी ने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध खैरागढ़ संगीत महाविद्यालय से भारतीय संगीत में डिप्लोमा किया है। वह चार साल की उम्र से ही भजन गा रही हैं और भागवत कथा सुना रही हैं।

धीरेंद्र शास्त्री को फॉलो करती हैं शिवरंजनी

अमर उजाला से खास बातचीत में शिवरंजनी ने कहा कि मैं 2021 से बागेश्वर बाबा को फॉलो कर रही हूं। उनकी हर कथा, उनके हर वीडियो को वह देखती हैं। शिवरंजनी का कहना है कि महाराज जी को फॉलो करने के दौरान ही मेरी उनके प्रति आस्था काफी बढ़ गई है। शिवरंजनी ने कहा कि जब मैंने परिजनों से यात्रा करने की बात कही तो सभी ने मेरी आस्था को देखते हुए बागेश्वर धाम की यात्रा करने की सलाह दी। शिवरंजनी का कहना है कि जब से उन्होंने खुद को बागेश्वर धाम को समर्पित किया है, उनका जीवन बदल गया है। मैंने दो साल में जो भी मांगा है, मुझे सब मिला है, मेरी गहरी आस्था है इसलिए मैंने बागेश्वर धाम जाने का निर्णय लिया है।


शादी के प्रश्न का नहीं दिया जवाब

शिवरंजनी से जब बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री से शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस विषय पर निर्णय लेने का हक उन्हें स्वयं नहीं बल्कि माता-पिता और गुरुजनों को होने की बात कही है।

गंगा जल से करेंगी शिवलिंग का अभिषेक

शिवरंजनी गंगोत्री से जो गंगा जल साथ लेकर बागेश्वर धाम आ रही हैं। उससे शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगी। वहीं, उनका कहना है कि यदि उनके बागेश्वर धाम पहुंचने के दौरान कथावाचक पंडित शास्त्री बागेश्वर धाम में उपस्थित होंगे, तो वह फेसबुक लाइव के माध्यम से ऑनलाइन आएंगी और बागेश्वर बाबा के साथ भजन सुनाएंगी। साथ ही कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के मन की एक बात खुद बताएंगी। शिवरंजनी चाहती हैं कि बागेश्वर धाम के कथावाचक उनके मन की बात भी पढ़ें और उसका भी पर्चा बनाएं।



Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!