मध्यप्रदेश

For compensation for crop loss, farmers should apply at the office of the Senior Agricultural Extension Officer or on the insurance company’s toll free number 18002091111. | किसान वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय पर कर सकते हैं आवेदन

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Harda
  • For Compensation For Crop Loss, Farmers Should Apply At The Office Of The Senior Agricultural Extension Officer Or On The Insurance Company’s Toll Free Number 18002091111.

हरदा25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरदा जिले में अल्प बारिश के बाद हुई अतिवृष्टि के कारण सोयाबीन की फसलों में लगी तंबाकू, इल्ली के प्रकोप से किसानों को खासा नुकसान हुआ है। कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा जारी निर्देशानुसार कृषि विभाग के दल द्वारा फसलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विगत दिनों हुई वर्षा से खरीफ फसलें आंशिक रूप से प्रभावित पाई गई है।

निरीक्षण के दौरान कहीं-कहीं फसलों में वर्षा एवं पवन प्रवाह के वेग से फसलें झुक गई हैं। उपसंचालक कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग हरदा एमपीएस चन्द्रावत ने इन फसलों की क्षति पूर्ति के लिए बीमा दावा राशि के व्यक्तिगत क्लेम के लिए किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि वे बीमा कंपनी के नाम विकासखंड स्थित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा करें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विकासखंड में फसल बीमा कंपनी द्वारा एक अधिकारी नियुक्त किया गया है।

आवेदन अनुसार फसल बीमा कंपनी का प्रतिनिधि द्वारा आपकी फसल नुकसानी का सर्वे किया जाएगा तथा सर्वे प्रतिवेदन बीमा कंपनी को भेजा जाएगा। उपसंचालक चन्द्रावत ने बताया कि जिला स्तर पर फसल बीमा कंपनी का जिला प्रतिनिधि नियुक्त है, किसान भाई जिला स्तर पर भी आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि खरीफ वर्ष 2023 के लिए जिले में फसल बीमा हेतु एसबीआई. जनरल इश्योरेंस कंपनी को अधिकृत किया गया है।

इस कंपनी के जिला प्रतिनिधि लोकेश कुमार सैनी से मोबाइल नम्बर 8657957679 पर संपर्क किया जा सकता हैं। इसी प्रकार तहसील हरदा के बीमा कंपनी प्रतिनिधि दीपक शेखावत मोबाइल नम्बर 9755930793, हंडिया के प्रतिनिधि अंकित यादव मोबाइल नम्बर 9303609570, टिमरनी के प्रतिनिधि राजेश सौलंकी 9009460936, रहटगांव के प्रतिनिधि दुर्गेश डोंगरे मोबाइल नम्बर 7909796634, खिरकिया के प्रतिनिधि भरत राजपूत 9753507576 एवं सिराली के प्रतिनिधि धनसिंह नागराज मोबाइल नम्बर 9171447188 हैं। इसके अलावा किसान बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 18002091111 पर भी अपनी सूचना दे सकते हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!