Son got burnt while saving his mother | मां को बचाने के प्रयास में युवक की दर्दनाक मौत: झोपड़ी में लगी आग बुझाने के दौरान हुआ था हादसा – Indore News

इंदौर के कनाड़िया इलाके में झोपड़ी में लगी आग बुझाने के दौरान एक युवक की मौत हो गई। घटना के समय वह अपनी मां को बचाने में लगा था, लेकिन अचानक संतुलन बिगड़ने से वह जलती झोपड़ी में गिर गया और गंभीर रूप से झुलस गया। उपचार के दौरान मंगलवार सुबह उसकी मौत हो
.
कनाड़िया पुलिस के अनुसार, 20 वर्षीय आशिक, पुत्र मनोहर राजवंश, ग्राम कलमा का निवासी था। 2 मार्च की रात परिजन उसे एंबुलेंस से एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन मंगलवार सुबह करीब 10 बजे उसने दम तोड़ दिया। आशिक के भाई असीम ने बताया कि वे मूल रूप से ललितपुर के रहने वाले हैं और करीब दो साल पहले अपने माता-पिता के साथ इंदौर आकर लक्ष्मण वर्मा के यहां काम करने लगे थे।
रविवार रात को उनकी मां रूपा झोपड़ी के पास खाना बना रही थीं, तभी नजदीक की घास में आग लग गई, जो धीरे-धीरे झोपड़ी तक फैल गई। आग देखकर आशिक तुरंत वहां पहुंचा और पहले अपनी मां को सुरक्षित हटाया। इसके बाद उसने झोपड़ी से सामान निकालने और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने से वह अंदर गिर गया। इस हादसे में उसका चेहरा, छाती और हाथ बुरी तरह जल गए।
घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Source link