WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में 2 दिन होगी बारिश, जानें मौसम का पूरा अपडेट | WTC Final Rain prediction on day 4 and 5 at the oval

बारिश होने से भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है। कंगारुओं ने तीसरे दिन ही मुकाबले में शिकंजा कस दिया है। सोमवार को रिजर्व डे भी है।
Cricket
oi-Naveen Sharma

WTC
Final:
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
के
फाइनल
मैच
में
भारतीय
टीम
की
स्थिति
पहली
पारी
के
दौरान
ही
खराब
हो
गई।
दूसरे
दिन
के
खेल
में
पांच
विकेट
गंवाने
के
बाद
टीम
इंडिया
ने
तीसरे
दिन
के
पहले
सेशन
में
भी
आते
ही
एक
विकेट
गंवा
दिया।
टीम
इंडिया
के
ऊपर
फॉलोऑन
का
खतरा
भी
है।
ऐसे
में
एक
नई
खबर
सामने
यह
आ
रही
है
कि
मुकाबले
में
बारिश
हो
सकती
है।
मुकाबले
के
चौथे
और
पांचवें
दिन
बारिश
के
आसार
जताए
गए
हैं।
रिपोर्ट्स
के
मानें
तो
60
फीसदी
बारिश
की
संभावना
जताई
गई
है।
कुछ
रिपोर्ट्स
में
सिर्फ
एक
ही
दिन
बरसात
की
आशंका
जताई
गई
है।
हालांकि
भारतीय
टीम
के
लिए
तीसरे
दिन
पूरा
खेल
पाना
भी
एक
बड़ा
टास्क
होगा।
अगर
टीम
इंडिया
पहली
पारी
में
ऑल
आउट
होने
के
बाद
फॉलोऑन
खेलने
के
लिए
आती
है,
तो
भी
आसान
काम
नहीं
होगा।
दूसरे
दिन
टीम
इंडिया
के
बल्लेबाज
जिस
तरह
आउट
हुए
थे,
वह
सभी
ने
देखा
है।
WTC
Final:
‘मिस
यू
ऋषभ
पन्त,’
भरत
के
बोल्ड
होते
ही
फैन्स
ने
ट्विटर
पर
बयाँ
किया
दर्द
बारिश
जैसी
किसी
भी
स्थिति
से
निपटने
के
लिए
ही
रिजर्व
डे
रखा
गया
है।
अगर
रविवार
को
बारिश
का
खलल
रहने
की
वजह
से
मैच
नहीं
होता
है,
तो
छठा
दिन
रिजर्व
रहेगा।
ऐसे
में
ऑस्ट्रेलिया
के
लिए
किसी
भी
तरह
की
परेशानी
नहीं
होगी।
भारतीय
टीम
की
मुश्किलें
अब
लगातार
बढ़
रही
हैं।
Rain
predicted
on
Day
4
&
Day
5
in
WTC
final.
pic.twitter.com/DsoPOhJLIK—
Johns.
(@CricCrazyJohns)
June
9,
2023
ऑस्ट्रेलिया
ने
पहले
दिन
300
से
ज्यादा
का
स्कोर
खड़ा
करते
हुए
टीम
इंडिया
पर
दबाव
बढ़ा
दिया
था।
वहां
से
भारतीय
टीम
की
परेशानी
और
ज्यादा
बढ़ती
चली
गई
और
कंगारू
टीम
ने
शिकंजा
कसना
शुरू
कर
दिया।
English summary
WTC Final Rain prediction on day 4 and 5 at the oval