देश के टॉप 10 बैंक FD पर दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज, पैसा लगाने से पहले चेक कर लें इंटरेस्ट रेट

Fixed Deposit Rates: आरबीआई द्वारा लगातार छह बार रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद सभी बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों में वृद्धि की है. फिलहाल RBI ने गुरुवार को मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में चालू वित्त वर्ष में ब्याज दरों को स्थिर रखा है. इस समय प्राइवेट से लेकर सरकारी तक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, विदेशी बैंक और छोटे प्राइवेट बैंक सभी एफडी पर जमकर ब्याज ऑफर कर रहे हैं. आज हम यहां आपको तीन साल की अवधि के लिए एफडी पर टॉप 10 बैंकों की ब्याज दर के बारे में बता रहे हैं.
अगर आप एफडी में ज्यादा ब्याज के लिए निवेश करने जा रहे हैं तो इन एफडी में कर सकते हैं, जिसमें निवेश करके आप अच्छे ब्याज का लाभ उठा सकते हैं. एफडी सुरक्षित निवेश का विकल्प तो है ही लेकिन अब यह अच्छे रिटर्न का भी जरिया बन गई है. बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में काफी इजाफा किया है.
ये भी पढ़ें: बैंकों में 2000 के नोट की आई बाढ़, बदल नहीं लोग कर रहे जमा, आखिर किस बात का सता रहा डर
1. HDFC बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल तक की एफडी पर 3.00 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
2. आईसीआईसीआई बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.00 फीसदी से लेकर 7.60 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
3. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने कस्टमर्स को 2 करोड़ से कम की एफडी पर 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि की एफडी पर 3.00 फीसदी से लेकर 7.10 फीसदी तक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
4. एक्सिस बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 3.50 इस लेकर 7.85 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. यह ब्याज 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर ऑफर किया जा रहा है.
5. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOI) अपनी 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.00 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. यह दरें बैंक 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर सामान्य ग्राहकों को ऑफर कर रहा है.
6. PNB अपनी 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.50 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. यह दरें बैंक 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर सामान्य ग्राहकों को ऑफर कर रहा है.
7. यूनियन बैंक अपनी 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.00 फीसदी से लेकर 7.00 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. यह दरें बैंक 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर सामान्य ग्राहकों को ऑफर कर रहा है.
8. केनरा बैंक अपनी 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 4.00 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
9. कोटक महिंद्रा बैंक अपनी 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 2.75 फीसदी से लेकर 7.20 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
10. यस बैंक अपनी 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.25 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
.
Tags: Bank FD, FD Rates, Fixed deposits
FIRST PUBLISHED : June 08, 2023, 15:51 IST
Source link