IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 469 रन, सिराज की गेंदबाजी ने किया कमाल | wtc final 2023 update india vs australia match world test championship ind vs aus final day 2

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 422 रन बना लिए। ओवल में टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाए।
Cricket
oi-Sohit Kumar

IND
vs
AUS,
WTC
Final
2023:
भारत
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
का
फाइनल
मैच
लंदन
के
ओवल
मैदान
पर
खेला
जा
रहा
है।
पहले
दिन
भारत
ने
टॉस
जीतकर
गेंदबाजी
का
फैसला
किया।
वहीं
बल्लेबाजी
करने
उतरी
ऑस्ट्रेलिया
का
स्कोर
85
ओवर
में
तीन
विकेट
के
नुकसान
पर
327
रन
रहा।
हालांकि,
दूसरे
दिन
यानी
आज
लंच
तक
ऑस्ट्रेलिया
ने
7
विकेट
के
नुकसान
पर
422
रन
बनाए।
ओवल
में
ऑस्ट्रेलिया
ने
पहली
पारी
में
469
रन
बनाए
हैं।
रवींद्र
जडेजा
ने
झटका
ऑस्ट्रेलिया
का
आठवां
विकेट
ऑस्ट्रेलिया
को
आठवां
झटका
एलेक्सी
कैरी
के
रूप
में
लगा
है।
कैरी
69
गेंदों
में
48
रन
बनाकर
वापस
पवेलियन
लौट
गए
हैं।
453
रन
के
स्कोर
पर
ऑस्ट्रेलिया
ने
अपना
अहम
विकेट
गंवा
दिया
है।
इस
विकेट
को
रवींद्र
जडेजा
ने
अपने
नाम
किया
है।
कैरी
ने
सात
चौके
और
एक
छक्का
की
मदद
से
48
रन
पूरे
किए।
फिलहाल
क्रीज
पर
नाथन
लायन
बैटिंग
करने
पहुंचे
हैं।
All
out
☝Impressive
effort
from
the
Indian
bowlers
on
Day
2
👌Follow
the
#WTC23
Final
👉
https://t.co/wJHUyVnX0r
pic.twitter.com/uavbyxfabB—
ICC
(@ICC)
June
8,
2023
ऑस्ट्रेलिया
ने
8
विकेट
के
नुकसान
पर
116
ओवरों
में
455
रन
बनाए
हैं।
पैट
कमिंस
ने
34
गेंद
पर
9
रन
बनाए,
जबकि,
नाथन
लायन
सिर्फ
9
रन
बनाए।
मोहम्मद
सिराज
ने
नाथन
लियोन
को
और
अधिक
क्रीज
पर
नहीं
टिकने
दिया।
उन्होंने
लियोन
को
क्लीन
बोल्ड
कर
भारत
को
नौवीं
सफलता
दिलाई।
ओवल
में
ऑस्ट्रेलिया
ने
पहली
पारी
में
469
रन
बनाए
हैं।
ट्रेविस
हेड
और
स्टीव
स्मिथ
ने
किया
कमाल
का
प्रदर्शन
ओवल
में
ऑस्ट्रेलिया
के
लिए
सबसे
ज्यादा
रन
ट्रेविस
हेड
ने
बनाए।
उन्होंने
शानदार
163
रन
की
आतिशी
पारी
खेलकर
टीम
के
स्कोर
को
400
के
पार
पहुंचने
में
बड़ी
भूमिका
निभाई।
इसके
बाद
स्टीव
स्मिथ
ने
कमाल
का
प्रदर्शन
किया।
उन्होंने
121
रन
बनाकर
टीम
को
मजबूत
स्थिति
में
पहुंचा
दिया।
दोनों
खिलाड़ियों
के
बीच
285
रन
की
साझेदारी
देखने
को
मिली।
हालांकि,
एलेक्स
कैरी
ने
48
और
डेविड
वॉर्नर
ने
43
रन
बनाए।
मोहम्मद
सिराज
ने
चटकाए
चार
विकेट
भारत
के
गेंदबाजी
विभाग
के
बात
करें
तो
सबसे
ज्यादा
विकेट
मोहम्मद
सिराज
के
खाते
में
गए।
उन्होंने
इस
दौरान
कुछ
चार
विकेट
अपने
नाम
किए।
इसके
बाद
शार्दुल
ठाकुर
और
मोहम्मद
शमी
ने
दो-दो
चटकाए,
और
रवींद्र
जडेजा
ने
एक
विकेट
लिया।
English summary
wtc final 2023 update india vs australia match world test championship ind vs aus final day 2