स्पोर्ट्स/फिल्मी

स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की रिकॉर्ड साझेदारी, मौजूदा पीढ़ी के ‘बेस्ट’ टेस्ट बैटर ने गैरी सोबर्स को पछाड़ा | WTC Final 2023: Record partnership of Steve Smith and Travis Head, former overtook Gary Sobers

WTC Final 2023 Records: स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने बेहतरीन साझेदारी करके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में कई कीर्तिमान दर्ज किए। स्मिथ के नाम पर्सनल अचीवमेंट भी दर्ज हुए हैं।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
Steve Smith and Travis Head


WTC
Final
2023
in
Hindi:

भारतीय
क्रिकेट
टीम
के
लिए
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
फाइनल
(WTC
Final
2023)
में
दोनों
दिनों
के
पहले
सेशन
काफी
बढ़िया
साबित
हुए
हैं
जहां
उन्होंने
पहले
दिन
दो
विकेट
निकाले
और
लंच
के
बाद
भी
एक
विकेट
हासिल
किया।
इसके
बाद
भारत
को
पूरे
दिन
कोई
विकेट
नहीं
मिला,
लेकिन
दूसरे
दिन
पहले
सेशन
में
फिर
से
टीम
इंडिया
ने
3
विकेट
निकाले
और
वापसी
की।

इस
वापसी
से
पहले
ऑस्ट्रेलिया
के
2
खिलाड़ियों
ने
कमाल
की
बैटिंग
की
जिसमें
स्टीव
स्मिथ
ने
268
गेंदों
पर
121
रन
बनाए
और
ट्रेविस
हेड
ने
174
गेंदों
पर
163
रनों
की
तूफानी
पारी
खेली।
इन
दोनों
बल्लेबाजों
के
बीच
285
रनों
की
साझेदारी
हुई।

यह
साझेदारी
भारत
के
खिलाफ
ऑस्ट्रेलिया
द्वारा
किसी
भी
विकेट
के
लिए
की
गई
चौथी
सर्वश्रेष्ठ
साझेदारी
है।
ऑस्ट्रेलिया
की
ओर
से
भारत
के
खिलाफ
रिकी
पोंटिंग
और
माइकल
क्लार्क
ने
एडिलेड
में
2012
में
386
रनों
की
साझेदारी
की
थी
जो
टॉप
पर
है।

इसके
अलावा
यह
इंग्लैंड
की
धरती
पर
ऑस्ट्रेलियाई
बल्लेबाजों
द्वारा
चौथे
विकेट
के
लिए
की
गई
दूसरी
सर्वश्रेष्ठ
साझेदारी
भी
है।
स्टीव
स्मिथ
ने
ओवल
के
मैदान
पर
शतक
ठोक
कर
टेस्ट
क्रिकेट
में
अपने
31
शतक
भी
पूरे
कर
लिए
हैं
और
यह
इस
मैदान
पर
उनका
तीसरा
टेस्ट
शतक
था।

ऋषभ पंत को पीछे छोड़कर WTC 2021-23 के सबसे 'तेज' बल्लेबाज बने ट्रेविस हेड, ऑस्ट्रेलिया को मिला नया गिलक्रिस्टऋषभ
पंत
को
पीछे
छोड़कर
WTC
2021-23
के
सबसे
‘तेज’
बल्लेबाज
बने
ट्रेविस
हेड,
ऑस्ट्रेलिया
को
मिला
नया
गिलक्रिस्ट

दूसरे
दिन
आउट
होने
से
पहले
स्टीव
स्मिथ
ने
ओवल
में
खेली
गई
छह
पारियों
में
121.50
की
औसत
के
साथ
486
रन
बनाए
हुए
हैं।
इतना
ही
नहीं,
स्टीव
स्मिथ
ने
इंग्लैंड
की
धरती
पर
किसी
मेहमान
बल्लेबाज
द्वारा
बनाए
गए
सर्वाधिक
रनों
के
रिकॉर्ड
के
मामले
में
वेस्टइंडीज
के
महानतम
ऑलराउंडर
गारफील्ड
सोबर्स
को
पीछे
छोड़
दिया
है।

स्टीव
स्मिथ
पहले
दिन
की
समाप्ति
के
बाद
ही
गैरी
सोबर्स
के
आस्ट्रेलिया
में
बनाए
गए
1820
रनों
से
आगे
निकल
गए
थे।
स्टीव
स्मिथ
ने
इंग्लैंड
में
टेस्ट
शतक
लगाने
के
मामले
में
स्टीव
वॉ
की
बराबरी
भी
कर
ली
है।
यह
स्टीव
स्मिथ
का
इंग्लैंड
में
7वां
टेस्ट
शतक
था।
इंग्लैंड
में
सबसे
ज्यादा
टेस्ट
शतक
लगाने
के
मामले
में
डॉन
ब्रैडमैन
नंबर
वन
पर
है
जिन्होंने
11
शतक
लगाए
हुए
हैं।

Recommended
Video

WTC
Final
2023:
Steve
Smith
और
Travis
Head
ने
कराई
Australia
की
वापसी
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

WTC Final 2023: Record partnership of Steve Smith and Travis Head, former overtook Gary Sobers


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!