Jewelery stolen from woman who came to play Garba in Narmadapuram | कार का कांच फोड़कर चुराया जेवर रखा बैग

नर्मदापुरम5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर।
नर्मदापुरम में भोपाल चौराहे के पास स्थित नमन नर्मदा गार्डन में गरबा रास में आई एक महिला के जेवर रखा बैग चोरी हो गया। महिला अपने सोने के हार, सोने के कंगन, बाली व चांदी का बेसलेट रखा हैंडबैग अपनी कार में रखकर गई थी। चोर ने कार का कांच फोड़कर जेबर रखे बैग चुराकर ले गया। गरबा रास कर गार्डन से बाहर आने पर कार का कांच फूटा मिला। कार में हैंडबैग नहीं मिलने पर चोरी का मामला उजागर हुआ। घटना गुरुवार देर रात की है। महिला के पति ने कोतवाली पहुंचकर चोरी का केस दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक फरियादी शिवम गालर निवासी चांदौन इटारसी है। जो ठेकेदारी का काम करता है। गुरुवार रात को फरियादी अपनी पत्नी रिया के साथ कार से नमन नर्मदा गार्डन में आयोजित गरबा खेलने आई थी। वे कार को राेड किनारे स्थित पुलिया के पास खड़ी कर गरबा खेलने चले गए। जब रात में गरबा नृत्य कर लौटे तो देखा गाड़ी के गेट का कांच फोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति जेवर रखे बैग गायब था। शिवम गालर ने अपने ससुर के साथ थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया। पुलिस आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। संदिग्धों पर भी नजर रख रही है।
Source link