WTC Final 2023: ट्रेविस हेड ने रचा इतिहास, फाइनल में शतक जड़ बढ़ाई भारत की मुश्किलें | Travis Head Hundred against India in England in a WTC final

Travis Head hit century: ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल मैच में ट्रेविस हेड ने शानदार शतक लगाने का काम किया।
Cricket
oi-Amit Kumar

AUS
vs
IND,
Final,
ICC
World
Test
Championship
Final
2023:
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
भारतीय
टीम
टीम
की
मुश्किलें
बढ़
गई
है।
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
के
पहले
दिव
ऑस्ट्रेलियाई
बल्लेबाजों
ने
भारतीय
गेंदबाजों
के
खिलाफ
जबरदस्त
बल्लेबाजी
का
प्रदर्शन
किया।
भारत
के
लिए
इस
मैच
में
वापसी
करना
काफी
मुश्किल
बन
गया
है।
ट्रेविस
हेड
ने
जड़ा
शतक:
ऑस्ट्रेलिया
की
तरफ
से
ट्रेविस
हेड
ने
शतक
जड़ने
का
काम
किया।
वह
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
के
फाइनल
में
शतक
लगाने
वाले
पहले
बल्लेबाज
बन
गए
हैं।
उन्होंने
106
गेंदों
पर
टेस्ट
करियर
का
छठा
शतक
जड़ने
का
कारनामा
किया
है।
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
फाइनल
के
इतिहास
में
अब
तक
किसी
बल्लेबाज
ने
शतक
लगाने
का
कारनामा
नहीं
किया
था।
स्टीव
स्मिथ
और
ट्रेविस
हेड
की
दमदार
साझेदारी:
खबर
लिखे
जाने
तक
स्टीव
स्मिथ
और
ट्रेविस
हेड
के
बीच
171
रनों
की
साझेदारी
हो
चुकी
थी।
ये
दोनों
ही
बल्लेबाज
तेजी
से
भारत
को
मैच
में
पीछे
धकेलने
का
काम
कर
रहे
हैं।
भारतीय
गेंदबाज
इन
दोनों
बल्लेबाजों
को
रोकने
में
अब
तक
नाकाम
रहे
हैं।
भारत
की
तरफ
से
उमेश
यादव
ने
निराशाजनक
प्रदर्शन
किया
है।
स्मिथ
ने
भी
जड़ा
अर्धशतक:
ऑस्ट्रेलिया
के
लिए
ट्रेविस
हेड
के
अलावा
स्टीव
स्मिथ
ने
भी
कमाल
की
बल्लेबाजी
की।
स्टीव
स्मिथ
ने
एक
छोर
से
टीम
को
संभाले
रखा
और
अपना
अर्धशतक
जड़ने
में
कामयाबी
हासिल
की।
इन
दोनों
के
अलावा
डेविड
वॉर्नर
ने
भी
43
अहम
रनों
का
योगदान
दिया
है।
भारत
के
लिए
अब
इस
मैच
में
वापसी
करना
काफी
मुश्किल
हो
गया
है।
विकेट
की
तलाश:
लंच
के
बाद
अपने
पहले
ही
ओवर
में
मोहम्मद
शमी
ने
मार्नस
लाबुशेन
को
आउट
किया
था।
लेकिन
इसके
बाद
से
भारत
को
चौथी
विकेट
की
तलाश
है।
भारतीय
तेज
गेंदबाज
मोहम्मद
सिराज,
मोहम्मद
शमी
और
शार्दुल
ठाकुर
ने
एक-एक
विकेट
लेने
का
काम
किया।
लेकिन
रवींद्र
जडेजा
और
उमेश
यादव
के
हाथ
कोई
सफलता
हाथ
नहीं
लगी
है।
English summary
Travis Head Hundred against India in England in a WTC final
Source link