स्पोर्ट्स/फिल्मी

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन क्यों नहीं हैं प्लेइंग-11 का हिस्सा? कप्तान रोहित शर्मा ने किया खुलासा | rohit sharma explains why ravichandran ashwin is not playing in wtc final 2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज, 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में आर अश्विन की जगह स्पिनर रविंद्र जडेजा को शामिल किया है।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News

ind vs aus, wtc final 2023


WTC
Final,
Australia
vs
India
Day
1:

भारत
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
आज,
7
जून
से
लंदन
के

ओवल
मैदान
पर
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
का
फाइनल
मुकाबला
खेला
जा
रहा
है।
टीम
इंडिया
के
कप्तान
रोहित
शर्मा
ने
बुधवार
को
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
का
फैसला
किया।
इस
बीच
टीम
इंडिया
की
प्लेइंग
इलेवन
में
कप्तान
ने
चार
तेज
गेंदबाजों
और
एक
स्पिनर
को
जगह
दी
है।
अश्विन
की
जगह
स्पिनर
रविंद्र
जडेजा
को
शामिल
किया
गया
है।


आश्विन
की
जगह
जडेजा
को
मिली
प्लेइंग-11
में
जगह


टीम
इंडिया
ने
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
केएस
भरत
को
विकेटकीपर
के
रूप
में
युवा
इशान
किशन
की
जगह
तरजीह
दी
है।
बल्लेबाजी
विभाग
में
अजिंक्य
रहाणे
ने
लगभग
18
महीनों
के
बाद
टीम
में
वापसी
की।
वहीं
मोहम्मद
शमी,
मोहम्मद
सिराज
और
तीसरे
तेज
गेंदबाज
उमेश
यादव
के
साथ
तेज
गेंदबाजी
की
अगुवाई
करेंगे।
शार्दुल
ठाकुर
को
भी
टीम
में
जगह
मिली
है।


रोहित
शर्मा
ने
बताया
अश्विन
को
क्यों
किया
ड्रॉप


टॉस
के
समय
रोहित
शर्मा
ने
बताया
कि
अश्विन
को
ड्रॉप
करने
का
निर्णय
मौसम
की
स्थिति
को
ध्यान
में
रखते
हुए
लिया
गया।
उन्होंने
कहा
कि,
‘हम
गेंदबाजी
करने
जा
रहे
हैं।
मुझे
नहीं
लगता
कि
पिच
बहुत
ज्यादा
बदलेगी।
आपको
अच्छी
क्रिकेट
खेलनी
होगी
और
टॉप
पर
आना
होगा।
चार
तेज
गेंदबाज
और
जडेजा
के
रूप
में
एक
स्पिनर
है।


रहाणे
को
लेकर
कप्तान
ने
कहा
ये
बात


रोहित
शर्मा
ने
कहा
कि
यह
हमेशा
कठिन
होता
है
(अश्विन
को
छोड़ना),
वह
इतने
सालों
में
हमारे
लिए
मैच
विजेता
रहे
हैं,
लेकिन
आपको
वह
करना
है
जो
टीम
के
लिए
जरूरी
है
और
आखिरकार
हम
उस
फैसले
के
साथ
आए।
वह
(रहाणे
अपने
साथ
काफी
अनुभव
लेकर
आए
हैं,
उन्होंने
80
से
ज्यादा
टेस्ट
मैच
खेले
हैं
और
उन्होंने
टीम
के
लिए
अच्छा
प्रदर्शन
किया
है।
वह
कुछ
समय
के
लिए
बाहर
रहे
हैं,
लेकिन
मुझे
नहीं
लगता
कि
उनके
पास
जो
अनुभव
है
वह
सब
कुछ
बदल
सकता
है।

ऑस्ट्रेलियाई
कप्तान
पैट
कमिंस
ने
कहा
कि,
‘हम
भी
गेंदबाजी
कर
सकते
थे,
मुझे
नहीं
लगता
कि
इससे
बहुत
ज्यादा
फर्क
पड़ता
है।
उम्मीद
है
कि
चौथे
और
पांचवें
दिन
थोड़ी
स्पिन
होगी।
इस
विकेट
पर
थोड़ी
घास
है,
वह
एक
महत्वपूर्ण
हथियार
होगा।
हम
यहां
लगभग
10
दिनों
से
हैं।
मौसम
अच्छा
है,
अच्छा
महसूस
कर
रहे
हैं।


इंडिया
की
प्लेइंग
इलेवन


रोहित
शर्मा
(कप्तान),
शुभमन
गिल,
चेतेश्वर
पुजारा,
विराट
कोहली,
अजिंक्य
रहाणे,
केएस
भरत
(wk),
रवींद्र
जडेजा,
शार्दुल
ठाकुर,
उमेश
यादव,
मोहम्मद
शमी
और
मोहम्मद
सिराज।


ये
भी
पढ़ें-
WTC
Final
2023:
इंडिया
के
आगे
कंगारू
बल्लेबाजों
के
छूटे
पसीने,
सिराज
ने
उस्मान
ख्वाजा
को
किया
जीरो
पर
आउट

Recommended
Video

WTC
Final
2023:
WTC
Final
मुकाबला
इन
वजहों
माना
जाएगा
ऐतिहासिक
मैच,
Ind
vs
Aus
|
वनइंडिया
हिंदी


ऑस्ट्रेलिया
की
प्लेइंग
इलेवन


पैट
कमिंस
(कप्तान),
डेविड
वार्नर,
उस्मान
ख्वाजा,
मारनस
लाबुशेन,
स्टीवन
स्मिथ,
ट्रैविस
हेड,
कैमरन
ग्रीन,
एलेक्स
केरी
(विकेटकीपर),
मिशेल
स्टार्क,
नाथन
लियोन
और
स्कॉट
बोलैंड।

English summary

rohit sharma explains why ravichandran ashwin is not playing in wtc final 2023


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!