स्वीमिंग पूल में डूबने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत

बड़ामलहरा निवासी 7 वर्षीय बच्चे की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि, मृतक अपनी मां के साथ नानी के यहां घूमने कटनी गया था, जहां घटना हो गई।
जानकारी के अनुसार अथर्व पिता रोहित अग्रवाल (7) निवासी बडामलहरा की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि बच्चा अपनी मां नीलू गुप्ता के साथ हाउसिंग बोर्ड इंदिरा ज्योति कॉलोनी कटनी स्थित नाना नानी के यहां घूमने गया था। वहां से अथर्व अपनी मां नीलू गुप्ता व मौसी अनामिका गुप्ता के साथ एनकेजे थाना क्षेत्र में स्थित होटल राघव रीजेंसी गया था। होटल में खेलते खेलते बच्चा स्वीमिंग पूल में कब गिर गया, यह किसी को पता नहीं चला। काफी देर जब अर्थव नजर नहीं आया तब उसकी होटल में तलाश की गई। संदेह पर होटल में स्थित स्वीमिंग पूल में तलाश तो उसका शव पानी में डूबा मिला। घटना के बाद बच्चे को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एनकेजे थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच पडताल शुरु कर दी है। मृतक के परिजनों ने होटल संचालक पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।