Shahdol News:खेत में काम कर रहीं महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में आईं, एक की मौत, दूसरी गंभीर – Shahdol News: Women Working In The Field Were Struck By Lightning, One Died, The Other Serious

आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शहडोल में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही एक महिला की मौके पर मौत हो गई, तो दूसरी गंभीर घायल है, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सोमवार की शाम अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज गरज चमक के साथ बूंदाबांदी भी हुई, उसी दौरान सोहागपुर थाना क्षेत्र के सिंदूरी भर्री गांव में खेत में काम कर रहीं दो महिलाओं के समीप ही आकाशीय बिजली गिर गई, खेत में काम कर रही जुग्गी बाई पति मिलन बैगा उम्र 60 वर्ष की मौके पर मौत हो गई, तो वहीं 57 वर्षीय महिला गंभीर घायल हुई है।
आकाशीय बिजली गिरने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और घायल महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां 57 वर्षीय महिला का इलाज शुरू हो गया है। मंगलवार की सुबह थाना प्रभारी सोहागपुर अनिल पटेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि जुग्गी बाई की मौत के बाद मामले पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
Source link