परवेज मुशर्रफ की एक गलती का खामियाजा भुगत रहा है पाकिस्तान… बलूच लिबरेशन आर्मी ने क्यों की ट्रेन हाईजैक?

Last Updated:
Pakistan Train Hijack: बलूच लिबरेशन आर्मी ने बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाइजैक कर लिया है, जिसमें पाकिस्तानी आर्मी और आईएसआई के 100 जवान सवार हैं. पाकिस्तानी सेना ने एक्शन शुरू किया है.
हाइलाइट्स
- बलूच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाइजैक किया.
- ट्रेन में पाकिस्तानी आर्मी और आईएसआई के 100 जवान सवार थे.
- पाकिस्तानी सेना ने हाईजैक के बाद एक्शन शुरू किया.
पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक न्यूज: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूच लिबरेशन आर्मी ने एक ट्रेन को हाइजैक कर लिया है. इस ट्रेन में पाकिस्तानी आर्मी और आईएसआई के 100 जवान और अधिकारी सवार हैं. इस ट्रेन में सैंकड़ों नागरिक भी हैं. पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस नाम से चलने वाली यह ट्रेन पिछले कई घंटों से बलूच आतंकियों के कब्जे में है. हालांकि, 10 पाकिस्तानी जवान की हत्या करने के बाद पाकिस्तान आर्मी ने एक्शन शुरू कर दिया है. लेकिन, बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी आर्मी से भरे ट्रेन को क्यों हाईजैक किया? क्या है इस हाईजैक से चीन का कनेक्शन? क्या ड्रैगन की वजह से पाकिस्तानी आर्मी के सैकड़ों जवानों और आम आदमी की जिंदगी खतरे में है? क्या बलूच विद्रोहियों की मांग पाकिस्तान सरकार मान लेगी?
पाकिस्तान मामलों के जानकार संजीव पांडेय कहते हैं, ‘बलूच के लोगों के साथ बीते कई सालों से अन्याय हो रहा है. बलूच के लोग कभी भी पाकिस्तान के साथ रहना पसंद नहीं किया. बलूच में पाकिस्ताान और पंजाबियों ने संसाधनों की खूब लूटपाट की है. चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) और बीआरआई (बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव) चीन की दो प्रमुख आर्थिक परियोजनाएं शुरू होने के बाद बलूच के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. पाकिस्तानी सेनाओं ने बलूच के स्थानीय लोगों पर जुल्म करना शुरू कर दिया. ग्वादर बंदरगाह के इलाके में मछली मारने पर रोक लगा दी गई. अपने घर से बाहर निकलने पर पहचान के लिए आईडी दिखाना पड़ता है.’
बलूच विद्रोहियों ने ट्रेन को क्यों किया हाईजैक?
पांडेय आगे कहते हैं, ‘ पाकिस्तानी सेना ने बलूच के सबसे बड़े नेता नवाब अकबर खान बुगती की हत्या कर दी. वे बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग देश बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति औऱ तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने हत्या करवाई थी. पाकिस्तान सरकार ने उन पर एक निजी मिलिशिया रखने और राज्य के खिलाफ गुरिल्ला युद्ध का नेतृत्व करने का आरोप लगाया था.’
इस घटना के बाद पाकिस्तान आर्मी ने बीएलए पर एक्शन शुरू कर दिया है. हालांकि, बार-बार बलूच कह रहे हैं कि अगर पाकिस्तानी सेना ने कोई भी सैन्य कार्रवाई की तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा. लेकिन, पाकिस्तान का एयरफोर्स जेएफ-17 थंडर लड़ाकू विमानों के साथ मंडराना शुरू कर दिया है. ऐसे में बलूच विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई होना लगभग तय माना जा रहा है. क्योंकि, चाइना और पाकिस्तान का इस इलाके में बड़ा स्टेक है. ऐसे में यह संभव नहीं है कि बलूच के विद्रोहियों की मांगें सरकार या पाकिस्तानी आर्मी माने. ऐसे में बड़ी घटना के आसार नजर आ रहे हैं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 11, 2025, 20:26 IST
Source link