मध्यप्रदेश

Bhopal News:भोपाल में धोती-कुर्ते में क्रिकेट, हिंदी और अंग्रेजी की जगह संस्कृत में कमेंट्री-अंपायरिंग – Bhopal News: Cricket In Dhoti-kurta In Bhopal, Commentary And Umpiring In Sanskrit Instead Of Hindi And Englis

भोपाल में ब्राह्माणों ने धोती कुर्ते में क्रिकेट खेला
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

राजधानी भोपाल में धोती कुर्ते में क्रिकेट हो रहा है। संस्कृत में कमेंट्री और अंपायरिंग हुई। धोती कुर्ते में रनों के लिए पंडित भागते दिखे। यह नाराज भोपाल के अंकुर मैदान का था। जहां भाजपा खेल प्रकोष्ठ द्वारा महर्षि कप क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है।
 
राजधानी स्थित अंकुर मैदान पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर और क्रिस्प के एमडी डॉ. श्रीकांत पाटिल ने बुधवार को महर्षि कप क्रिकेट का शुभारंभ किया। इस मैच को देखने भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी तथा खादी ग्रामोद्योग के चेयरमैन जितेंद्र लिटोरिया भी पहुंचे। भाजपा खेल प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया जा रहा यह तीन दिवसीय टूर्नामेंट कई मायनों में अनूठा है। इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ी खेल पोशाकों की बजाय धोती-कुर्ते में दिखाई देंगे, वहीं कमेंट्री और अंपायरिंग भी संस्कृत में हो रही है।

प्रदेश भर की 12 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का आयोजन कर्मकांडी ब्राह्मण समाज के अभिषेक दुबे एवं अंकुर पांडे के नेतृत्व में कराया जा रहा है। यह अपनी तरह का देश का पहला टूर्नामेंट है, जिसमें अंपायरिंग से लेकर कमेंट्री तक के लिए संस्कृत भाषा का प्रयोग किया जा रहा है।
 
भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्रवण मिश्रा ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य वैदिक ब्राह्मणों की खेल गतिविधियों को बढ़ाना और संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार और संवर्धन के लिए माहौल तैयार करना है। उन्होंने बताया कि पूरे मध्यप्रदेश में इस तरह के आयोजन भाजपा खेल प्रकोष्ठ आगामी दिनों में सिलसिलेवार तरीके से करेगा। इसमें सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, अन्य खेलों को भी संस्कृत भाषा के माध्यम से खेल मैदानों तक पहुंचाया जाएगा। यह क्रिकेट टूर्नामेंट टेनिस बॉल से खेला जाएगा। इसमें 10 ओवर का एक मैच होगा। फाइनल जीतने वाली टीम को 31 हजार और दूसरे विजेता को 21 हजार रुपए तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5 हजार रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा।
 
 

विस्तार

राजधानी भोपाल में धोती कुर्ते में क्रिकेट हो रहा है। संस्कृत में कमेंट्री और अंपायरिंग हुई। धोती कुर्ते में रनों के लिए पंडित भागते दिखे। यह नाराज भोपाल के अंकुर मैदान का था। जहां भाजपा खेल प्रकोष्ठ द्वारा महर्षि कप क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है।

 

राजधानी स्थित अंकुर मैदान पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर और क्रिस्प के एमडी डॉ. श्रीकांत पाटिल ने बुधवार को महर्षि कप क्रिकेट का शुभारंभ किया। इस मैच को देखने भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी तथा खादी ग्रामोद्योग के चेयरमैन जितेंद्र लिटोरिया भी पहुंचे। भाजपा खेल प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया जा रहा यह तीन दिवसीय टूर्नामेंट कई मायनों में अनूठा है। इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ी खेल पोशाकों की बजाय धोती-कुर्ते में दिखाई देंगे, वहीं कमेंट्री और अंपायरिंग भी संस्कृत में हो रही है।

प्रदेश भर की 12 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का आयोजन कर्मकांडी ब्राह्मण समाज के अभिषेक दुबे एवं अंकुर पांडे के नेतृत्व में कराया जा रहा है। यह अपनी तरह का देश का पहला टूर्नामेंट है, जिसमें अंपायरिंग से लेकर कमेंट्री तक के लिए संस्कृत भाषा का प्रयोग किया जा रहा है।

 

भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्रवण मिश्रा ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य वैदिक ब्राह्मणों की खेल गतिविधियों को बढ़ाना और संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार और संवर्धन के लिए माहौल तैयार करना है। उन्होंने बताया कि पूरे मध्यप्रदेश में इस तरह के आयोजन भाजपा खेल प्रकोष्ठ आगामी दिनों में सिलसिलेवार तरीके से करेगा। इसमें सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, अन्य खेलों को भी संस्कृत भाषा के माध्यम से खेल मैदानों तक पहुंचाया जाएगा। यह क्रिकेट टूर्नामेंट टेनिस बॉल से खेला जाएगा। इसमें 10 ओवर का एक मैच होगा। फाइनल जीतने वाली टीम को 31 हजार और दूसरे विजेता को 21 हजार रुपए तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5 हजार रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा।

 

 




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!