WTC Final: विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा में कौन मारेगा बाजी? टूट सकता है राहुल द्रविड़ का ये बड़ा रिकॉर्ड | WTC Final 2023 Virat kohli and Pujara eyes on rahul dravid record know details here

WTC Final 2023, Virat kohli and Pujara: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के दीवार यानी चेतेश्वर पुजारा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
Cricket
oi-Amit Kumar

WTC
Final
2023
india
vs
australia:
भारत
और
ऑस्ट्रेलिया
दोनों
ही
टीम
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
के
फाइनल
मैच
के
लिए
तैयार
है।
टीमों
ने
ओवल
के
मैदान
पर
जमकर
प्रैक्टिस
भी
कर
ली
है।
अब
इंतजार
है
तो
बस
मैच
वाले
दिन
का…।
भारत
और
ऑस्ट्रेलिया
दोनों
के
पास
इस
मुकाबले
के
लिए
टीम
में
कई
दिग्गज
खिलाड़ी
मौजूद
हैं।
कोहली-पुजारा
पर
नजर:
चेतेश्वर
पुजारा
और
विराट
कोहली
लंबे
समय
से
भारतीय
टीम
के
मिडल
ऑर्डर
को
संभालने
का
काम
कर
रहे
हैं।
नंबर
तीन
पर
बल्लेबाजी
करने
वाले
चेतेश्वर
पुजारा
का
रिकॉर्ड
टेस्ट
में
शानदार
रहा
है।
वहीं
विराट
कोहली
के
बल्ले
से
फैंस
को
टेस्ट
में
भी
शतक
का
इंतजार
है।
कोहली
लंबे
समय
से
टेस्ट
मैच
में
कोई
शतक
नहीं
लगा
सके
हैं।
टूटेगा
राहुल
द्रविड़
का
बड़ा
रिकॉर्ड:
इस
फाइनल
मैच
में
भारतीय
कोच
राहुल
द्रविड़
का
एक
बड़ा
रिकॉर्ड
टूट
सकता
है।
राहुल
द्रविड़
ने
अपने
टेस्ट
करियर
में
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
खेली
60
पारियों
में
2143
रन
बनाए
हैं।
जबकि
चेतेश्वर
पुजारा
ने
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
खेले
24
टेस्ट
मैचों
की
43
पारियों
में
कुल
मिलाकर
2033
रन
बनाए
हैं।
ऐसे
में
पुजारा
के
पास
द्रविड़
से
आगे
निकलने
का
मौका
होगा।
कोहली
भी
कर
सकते
हैं
कमाल:
चेतेश्वर
पुजारा
के
अलावा
विराट
कोहली
की
नजर
भी
राहुल
द्रविड़
के
इस
रिकॉर्ड
पर
होगी।
विराट
कोहली
ने
टेस्ट
क्रिकेट
में
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
24
टेस्ट
मैच
की
42
पारियों
में
1979
रन
बनाए
हैं।
कोहली
को
द्रविड़
से
आगे
निकलने
के
लिए
164
रनों
की
जरूरत
है।
अगर
कोहली
फाइनल
में
शतक
लगाते
हैं
तो
वह
द्रविड़
को
पछाड़
सकते
हैं।
WTC
Final
2023:
‘पिछली
बार
टूट
गया
था
सपना,
ये
मेरा
वर्ल्ड
कप
फाइनल
है’,
मैच
से
पहले
लायन
का
जोश
हाई
पुजारा
के
पास
बेहतर
मौका:
विराट
कोहली
के
मुकाबले
चेतेश्वर
पुजारा
के
पास
द्रविड़
का
रिकॉर्ड
तोड़ने
का
बेहतरीन
मौका
है।
पुजारा
कोहली
से
पहले
बल्लेबाजी
करने
के
लिए
आते
हैं
और
वह
रनों
के
मामले
में
भी
110
रन
ही
पीछे
हैं।
लिहाजा
पुजारा
की
एक
अच्छी
पारी
राहुल
द्रविड़
के
इस
रिकॉर्ड
को
तोड़ने
के
लिए
काफी
साबित
हो
सकती
है।
Recommended
Video

WTC
2023:
Team
India
के
खिलाड़ियों
ने
Practice
से
निकाला
समय,
सड़कों
पर
की
मस्ती
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
WTC Final 2023 Virat kohli and Pujara eyes on rahul dravid record know details here
Source link