स्पोर्ट्स/फिल्मी

WTC FINAL : क्या टीम इंडिया के ‘पुराने चावल’ लगाएंगे जीत का ‘भोग’ ? | WTC Final 2023 indian player Rohit Sharma Virat Kohli Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane cross age 34

चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे ड्रॉप होने के बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं। इन दोनों से ही फाइनल में बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

Cricket

lekhaka-Ashok kumar sharma

Google Oneindia News
WTC FINAL

रोहित
शर्मा,
विराट
कोहली,
चेतेश्वर
पुजारा
और
अंजिक्य
रहाणे
की
उम्र
अब
34
साल
से
अधिक
हो
चुकी
है।
इनके
पास
क्रिकेट
खेलने
का
अपार
अनुभव
है।
अनुभव
और
योग्यता
को
देखते
हुए
इन्हें
टीम
इंडिया
का
पुराना
चावल
कहा
जा
सकता
है।
किसी
भी
घर
में
पुराने
चावल
को
इसलिए
तरजीह
मिलती
है
क्यों
कि
वह
सुपाच्य,
स्वादिष्ट
और
बरकत
वाला
होता
है।
अब
क्या
विश्व
टेस्ट
चैंपियनशिप
के
फाइनल
में
ये
‘पुराने
चावल’
जीत
का
भोग
लगाएंगे
?
भारत
के
करोड़ों
क्रिकेटप्रेमी
इस
छप्पन
भोग
की
तरफ
टकटकी
लगा
कर
देख
रहे
हैं।
वह
इसलिए
क्यों
कि
भारत
को
2013
के
बाद
से
किसी
आइसीसी
प्रतियोगिता
में
जीत
का
प्रसाद
नहीं
चख
पाया
है।
इस
बार
क्रिकेट
के
भक्त
पंचामृत
और
प्रसाद,
दोनों
के
आकांक्षी
हैं।


पुजारा-रहाणे
मिले
मौका
का
फायदा
उठाएंगे
!

चेतेश्वर
पुजारा
और
अंजिक्य
रहाणे
ड्रॉप
होने
के
बाद
टेस्ट
टीम
में
लौटे
हैं।
खराब
फॉर्म
के
कारण
इन्हें
2022
में
टीम
से
हटा
दिया
था।
पुजारा
ने
काउंटी
खेलकर
तो
रहाणे
ने
आइपीएल
खेल
कर
टीम
में
वापसी
की
है।
पुजारा
ने
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
पिछली
घरेलू
श्रृंखला
खेली
थी।
लेकिन
रहाणे
डेढ़
साल
बाद
टेस्ट
मैच
खेलेंगे।
बहुत
खास
मौके
पर
दोनों
टेस्ट
टीम
में
हैं।
इस
मैच
के
नतीजे
से
ही
तय
होगा
कि
टेस्ट
क्रिकेट
का
सरजात
कौन
है
?
इनकी
वापसी
तभी
सफल
हो
पाएगी
जब
ये
बल्ले
से
बड़ा
योगदान
देंगे।
अगर
ये
अच्छा
नहीं
खेले
तो
इनकी
जगह
लेने
के
लिए
प्रतिभावान
युवा
खिलाड़ियों
की
एक
लंबी
लाइन
लगी
हुई
है।
जाहिर
है
पुजारा
और
रहाणे
इस
मौके
को
जाया
नहीं
करेंगे।
दिसम्बर
2020
से
अब
तक
पुजारा
ने
25
टेस्ट
मैचों
में
1314
रन,
कोहली
ने
22
टेस्ट
मैचों
में
1176
रन
और
अंजिक्य
रहाणे
ने
17
टेस्ट
मैचों
में
728
रन
बनाये
हैं।
इनमें
विकेट
पर
टिक
कर
खेलने
की
क्षमता
है।
लेकिन
ओवल
में
इन्हें
अपनी
क्षमता
का
प्रदर्शन
करना
होगा।


रोहित-
ऑस्ट्रेलिया
देख
चुका
है
हमारा
आत्मबल

कप्तान
रोहित
शर्मा
ऑस्ट्रेलिया
को
लेकर
क्या
सोचते
हैं
?
भारतीय
टीम
2020-21
में
ऑस्ट्रेलिया
के
दौरे
पर
गयी
थी।
भारत
पहले
टेस्ट
की
दूसरी
पारी
में
केवल
36
रनों
पर
आउट
हो
गया
था।
यह
एक
एक
शर्मनाक
प्रदर्शन
था।
टीम
इंडिया
8
विकेट
से
यह
मैच
हार
गयी
थी।
बहुत
लोग
ये
सोच
रहे
थे
कि
अगले
तीन
टेस्ट
मैचों
में
भी
भारत
की
मिट्टीपलीद
होने
वाली
है।
लेकिन
भारत
ने
इन
36
रनों
की
टीस
को
भूला
कर
दूसरे
टेस्ट
मैच
में

केवल
वापसी
की
बल्कि
चमत्कार
कर
दिया।
दूसरे
टेस्ट
में
भारत
ने
ऑस्ट्रेलिया
को
8
विकेट
से
हरा
कर
पिछली
हार
का
बदला
ले
लिया।
इस
टेस्ट
में
अंजिक्य
रहाणे
ने
शतक
(112)
और
रवीन्द्र
जडेजा
ने
अर्धशतक
(57)
लगाया
था।
शुभमन
गिल
ने
45
रन
बनाये
थे।
गेंदबाजी
में
जसप्रीत
बुमराह,
मोहम्मद
सिराज,
अश्विन,
जडेजा
ने
भी
अच्छा
प्रदर्शन
किया
था।
पहले
दो
टेस्ट
मैच
रोहित
शर्मा
नहीं
खेल
पाये
थे।
रोहित
के
मुताबिक,
दूसरा
टेस्ट
मैच
जीत
कर
हमने
दुनिया
के
सामने
वापसी
की
एक
नयी
मिसाल
रखी
थी।
36
के
भयानक
सपने
के
बाद
हमने
ऑस्ट्रेलिया
को
उसी
की
जमीन
पर
हराया।
ये
बात
आज
भी
हमें
प्रेरित
करती
है।


रोहित
के
आने
के
बाद
बढ़ी
टीम
की
ताकत

रोहित
शर्मा
तीसरे
टेस्ट
में
शामिल
हुए।
सिडनी
में
खेला
गया
तीसरा
टेस्ट
मैच
ड्रॉ
रहा।
रोहित
शर्मा
ने
पहली
पारी
में
26
और
दूसरी
पारी
में
52
रन
बनाये।
पहली
पारी
में
शुभमन
गिल
और
पुजारा
ने
अर्धशतक
लगाया
था।
दूसरी
पारी
में
भारत
को
जीत
के
लिए
407
रनों
का
लक्य़
मिला
था।
रोहित
और
पुजारा
के
अर्धशतकों
से
भारत
ने
दूसरी
पारी
में
अच्छी
शुरुआत
की।
ऋषभ
पंत
3
रनों
से
शतक
चूक
गये।
आखिरकार
भारत
5
विकेट
के
नुकसान
पर
334
रन
ही
बना
सका
और
मैच
ड्रॉ
हो
गया।
सीरीज
1-1
से
बराबरी
पर
चल
रही
थी।

पांच छक्के खाने वाले यश दयाल को लेकर मचा बवाल, सरेआम आकर कहा- मुझसे गलती हो गई, माफी मांगता हूं..पांच
छक्के
खाने
वाले
यश
दयाल
को
लेकर
मचा
बवाल,
सरेआम
आकर
कहा-
मुझसे
गलती
हो
गई,
माफी
मांगता
हूं..


चौथी
पारी
में
329
रन
बना
कर
भारत
ने
रचा
इतिहास

तीसरे
टेस्ट
मैच
में
रोहित
शर्मा
ने
पहली
पारी
में
44
रन
बनाये।
लोअर
ऑर्डर
में
शार्दुल
ठाकुर
और
वाशिंगटन
सुंदर
ने
67
और
62
रन
बनाये।
भारत
का
स्कोर
336
तक
पहुंच
गया।
ऑस्ट्रेलिया
ने
पहली
पारी
में
369
रन
बनाये
थे।
दूसरी
पारी
में
ऑस्ट्रेलिया
के
294
रन
बने।
अब
भारत
को
मैच
की
चौथी
पारी
में
जीत
के
लिए
328
रन
बनाने
थे।
भारत
ने
शुभमन
गिल
के
91
और
पुजारा
के
56
रनों
के
दम
पर
ठोस
शुरुआत
की।
इस
मैच
के
हीरो
रहे
ऋषभ
पंत।
उन्होंने
विषम
परिस्थितियों
में
साहसिक
बल्लेबाजी
करते
हुए
89
रनों
की
नाबाद
पारी
खेली
और
भारत
को
जीत
के
लक्ष्य
(328)
तक
पहुंचा
दिया।
भारत
ने
यह
टेस्ट
सीरीज
2-1
से
जीत
ली।
उसने
यह
कमाल
ऑस्ट्रेलिया
की
तेज
पिच
पर
किया
था।
विश्व
टेस्ट
चैंपियनशिप
का
फाइनल
इंग्लैंड
में
है।
इंग्लैंड
में
अगर
आकाश
में
बादल
छा
जाएं
तो
मैच
की
परिस्थितियां
तेज
गेंदबाजों
के
अनुकूल
हो
जाती
हैं।
लेकिन
भारत
तेज
और
स्विंग
वाली
पिचों
पर
अच्छा
प्रदर्शन
कर
चुका
है।

Recommended
Video

WTC
2023:
Team
India
के
खिलाड़ियों
ने
Practice
से
निकाला
समय,
सड़कों
पर
की
मस्ती
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

WTC Final 2023 indian player Rohit Sharma Virat Kohli Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane cross age 34


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!