How to earn money using chatgpt like AI tool know the benefits of artificial intelligence tools – News18 हिंदी

हाइलाइट्स
कुछ काम ऐसे हैं, जो चैटजीपीटी की मदद से चुटकियों में हो सकते हैं.
पैसा बनाने में अब चैटजीपीटी खूब मदद कर रहा है.
इसके इस्तेमाल से आप भी घर बैठे पैसा कमा सकते हैं.
नई दिल्ली. चैटजीपीटी (ChatGPT) अपनी लॉन्चिग के बाद से ही सुर्खियां बटोर रहा है. कहा तो यहां तक जा रहा है कि भविष्य में यह इंसान द्वारा किए जा रहे सारे काम करने लगेगा और बहुत सी नौकरियों को खा जाएगा. इंग्लैंड की एक एनर्जी कंपनी ने अपने ग्राहकों के ई-मेल का जवाब देने का काम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के हवाले ही कर दिया है. सैकड़ों कर्मचारियों का काम एआई बखूबी कर रहा है. हालांकि, अभी एआई की वजह से नौकरी जाने का कोई मामला सामने नहीं आया है. हां, चैटजीपीटी जैसे एआई टूल्स की मदद से बहुत से लोग अब खूब पैसा जरूर (Earn money With ChatGPT) बनाने लगे हैं.
अथाह क्षमताओं को स्वयं में समेटे चैटजीपीटी का अगर आप भी ढंग से इस्तेमाल करते हैं तो घर बैठे ही अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं. बहुत से लोग अब इसकी मदद से नोट छाप भी रहे हैं. कुछ काम ऐसे हैं, जो चैटजीपीटी की मदद से चुटकियों तो हो सकते हैं, साथ ही क्वालिटी भी आप बेमिसाल दे सकते हैं. यही कारण है कि प्रोफेशनल्स अब इसका जमकर उपयोग हर क्षेत्र में कर रहे हैं.
Multibagger Stock: महीने में पैसा डबल, आगे भी तेजी की आस, दिग्गज इनवेस्टर ने खरीदे 2.5 करोड़ शेयर
कॉन्टेट क्रिएट कर भरें जेब
चैटजीपीटी का इस्तेमाल पेड कॉन्टेट जनरेट करने के किया जा सकता है. प्रोडक्ट्स, ब्रांड्स और वेबसाइट्स के लिए कॉन्टेट की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. आप भी चैटजीपीटी का फायदा कॉन्टेट क्रिएट करने के लिए उठा सकते हैं. विशिष्ट टॉपिक पर हमें क्या चाहिए, बस ये ही इस चैटबॉट को बताना है. फिर क्या है, यह तुरंत आपको हाई क्वालिटी कॉन्टेट उपलब्ध करवा देगा.
एडिटिंग को बनाया आसान
कंटेट क्रिएटर के साथ ही एडिटिंग का भी बहुत सा काम होता है. चैटजीपीटी ने कंटेट एडिट कर पैसा कमाने वालों का काम भी आसान कर दिया है. इसकी मदद से किसी भी सामग्री की एडिटिंग बहुत आसान हो गई है. लेख, ब्लॉग पोस्ट या कोई अन्य लिखित सामग्री को आसानी से संपादित और परिशोधित करने में चैटजीपीटी बहुत सहायक है. चैट जीपीटी की क्षमताओं का लाभ उठाकर आप कॉन्टेट में स्पष्टता, सुसंगतता और समग्र गुणवत्ता को बढ़ा सकते हैं. इस तरह आप एडिटिंग सर्विस देकर अच्छा पैसा भी बना सकते हैं.
एफिलिएट मार्केटिंग
चैटजीपीटी से पैसा बनाने का एक शानदार तरीका एफिलिएट मार्केटिंग भी है. आप प्रोडक्ट, सर्विस या ब्रांड का अपने प्लेटफॉर्म पर प्रमोशन अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं. चैटजीपीटी आपकी सहायता वीडियो थम्बनेल और टाइटल बनाने में तो कर ही सकता है, साथ ही यह आपको एफिलिएट मार्केटिंग को बुस्ट करने के लिए कॉन्सेप्ट भी प्रोवाइड करवा सकता है.
.
Tags: Artificial Intelligence, Business news in hindi, Earn money, Earn money from home, Money Making Tips
FIRST PUBLISHED : June 05, 2023, 11:34 IST
Source link