स्पोर्ट्स/फिल्मी

WTC Final 2023: सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल होने से एक कदम दूर रहाणे, बन जाएंगे ऐसा करने वाले 7वें खिलाड़ी | ajinkya rahane could join 1 special record clubs in wtc final world test championship

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अजिंक्य रहाणे एक कैच पकड़ते ही दिग्गज सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ के क्लब में शामिल हो जाएंगे। इसके साथ ही वह सौ या उससे अधिक कैच लपकने वाले 7वें खिलाड़ी बन जाएंगे।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News
Ajinkya rahane


WTC
Final
2023:

भारत
और
ऑस्ट्रेलिया
की
टीमें
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
फाइनल
मुकाबले
के
लिए
लंदन
के
ओवल
मैदान
पर
एक-दूसरे
के
आमने-सामने
होंगी।
दोनों
टीमों
के
बीच
ये
रोचक
भिड़ंत
7
जून
से
11
जून
तक
चलेगी।
इस
दौरान
कई
पुराने
रिकॉर्ड
टूटेंगे
तो
कई
नए
रिकॉर्ड
बनेंगे।
इस
हाई-वोल्टेज
मैच
में
सभी
की
निगाहें
अजिंक्य
रहाणे
के
प्रदर्शन
पर
भी
रहेगी,
क्योंकि
रहाणे
टेस्ट
मैचों
में
सिर्फ
एक
कैच
लपकते
ही
अपना
शतक
पूरा
कर
लेंगे।


फाइनल
में
एक
कैच
लेते
ही
बन
जाएगा
नया
रिकॉर्ड

अजिंक्य
रहाणे
अगर
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
फाइनल
मुकाबले
में
मात्र
एक
कैच
लपक
लेते
हैं
तो
दिग्गज
सचिन
तेंदुलकर,
सुनील
गावस्कर
और
राहुल
द्रविड़
के
क्लब
में
शामिल
हो
जाएंगे।
इसके
साथ
ही
वह
सौ
या
उससे
अधिक
कैच
लपकने
वाले
सातवें
भारतीय
बन
जाएंगे।
टेस्ट
में
कैच
लेने
वाले
खिलाड़ियों
में
राहुल
द्रविड़
का
नाम
सबसे
टॉप
पर
आता
है।
वे
एकमात्र
भारतीय
हैं,
जिन्होंने
सबसे
अधिक
209
कैच
पकड़े
हैं।


अजिंक्य
रहाणे
के
नाम
हो
जाएंगे
100
कैच

द्रविड़
के
बाद
इस
लिस्ट
में
वीवीएस
लक्ष्मण
(135)
सचिन
तेंदुलकर
(115),
विराट
कोहली
(109),
सुनिल
गावस्कर
(108)
और
मोहम्मद
अजहरुद्दीन
(105)
का
नाम
आता
है।
रहाणे
के
नाम
टेस्ट
क्रिकेट
में
अब
तक
99
कैच
दर्ज
हैं।
फाइनल
में
एक
कैच
पकड़ते
ही
टेस्ट
क्रिकेट
में
उनके
100
कैच
पूरे
हो
जाएंगे,
और
ऐसा
करने
वाले
वे
7वें
खिलाड़ी
बन
जाएंगे।


शानदार
प्रदर्शन
के
बाद
बसीसीआई
ने
जताया
भरोसा

रहाणे
को
टेस्ट
टीम
में
ऐसे
ही
जगह
नहीं
मिली
है।
उन्होंने
पहले
रणजी
ट्रॉफी
में
कमाल
का
प्रदर्शन
किया
और
फिर
आईपीएल
2023
में
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
लिए
जो
बल्लेबाजी
की
उसने
सभी
को
हैरान
कर
दिया
है।
इन
दोनों
प्रदर्शन
के
दम
पर
उन्होंने
टेस्ट
टीम
में
जगह
बनाई
है।
टीम
इंडिया
के
बल्लेबाज
श्रेयस
अय्यर
के
चोटिल
होने
के
बाद
आईपीएल
में
बीसीसीआई
ने
उन
पर
भरोसा
जताया
है।

दरअसल,
भारत
बनाम
ऑस्ट्रेलिया
मैच
से
पहले
दोनों
टीमें
इस
साल
की
शुरुआत
में
भारत
में
बॉर्डर-गावस्कर
ट्रॉफी
(BGT)
में
मिली
थीं,
जहां
मेजबान
टीम
ने
कंगारुओं
को
2-1
के
अंतर
से
हराया
था।
पहले
दो
मैचों
में
हार
झेलने
के
बाद
मेहमान
टीम
ने
शानदार
वापसी
करते
हुए
इंदौर
में
तीसरे
टेस्ट
में
जीत
हासिल
की।
अहमदाबाद
में
चौथा
और
अंतिम
गेम
ड्रा
में
समाप्त
हुआ।

ये भी पढ़ें- WTC Final 2023: टेस्ट में 69 रन बनाते ही रहाणे के नाम हो जाएगा ये खास रिकॉर्ड, बन जाएंगे 13वें भारतीय बल्लेबाजये
भी
पढ़ें-
WTC
Final
2023:
टेस्ट
में
69
रन
बनाते
ही
रहाणे
के
नाम
हो
जाएगा
ये
खास
रिकॉर्ड,
बन
जाएंगे
13वें
भारतीय
बल्लेबाज

Recommended
Video

IPL
2023:
Ajinkya
Rahane
ने
किया
BCCI
के
साथ
फ्रॉड,
WTC
में
चयन
के
बाद
नहीं
बने
रन
|
वनइंडिया
हिंदी

वहीं
भारत
अपने
लगातार
दूसरे
डब्ल्यूटीसी
फाइनल
में
पहुंच
गया
है
क्योंकि
उसने
2021
में
इंग्लैंड
के
साउथेम्प्टन
में
आयोजित
उद्घाटन
फाइनल
में
न्यूजीलैंड
का
सामना
किया
था।
न्यूजीलैंड,
भारत
को
आठ
विकेट
से
हराकर
पहली
बार
विश्व
टेस्ट
चैंपियन
बना।
रोहित
शर्मा
और
उनकी
टीम
इस
बार
खिताब
के
साथ
देश
वापस
लौटना
चाहेगी।
टीम
इंडिया
साल
2013
में
चैंपियंस
ट्रॉफी
जीतने
के
बाद
से
अपना
पहला
आईसीसी
खिताब
जीतने
की
उम्मीद
के
साथ
मैदान
पर
उतरेगी।

English summary

ajinkya rahane could join 1 special record clubs in wtc final world test championship


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!