Indore News:माता पिता के तलाक से दुःखी बेटे ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दी, मदरसे में पढ़ाई कर रहा था – Distressed By Parents’ Divorce, Son Jumps In Front Of Train, Commits Suicide

सद्दाम
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
माता-पिता के तलाक के बाद से डिप्रेशन में चल रहे बेटे ने अपनी जान दे दी। इंदौर के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर उसने रविवार को आत्महत्या कर ली। वह खजराना के मदरसे में रहकर पढ़ाई कर रहा था। मूलरूप से वह मंदसौर जिले का रहने वाला था। पुलिस ने उसके परिवार के लोगों को सूचना दे दी है।
जीआरपी (गवर्नमेंट) रेलवे पुलिस के मुताबिक युवक का नाम अब्बास उर्फ सद्दाम है। उसकी उम्र 25 वर्ष है। उसने इंदौर-महू ड्रेमू ट्रेन के सामने आकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने बताया कि शाम को वह रेलवे स्टेशन पर पहुंचा और राजकुमार ब्रिज के पास उसने प्लेटफार्म नंबर पांच पर ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। मौके पर ही सद्दाम की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि परिजन के इंदौर पहुंचने के बाद अब्बास का पोस्टमार्टम किया जाएगा। शव को एमवाय भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन को शव सौंप दिया जाएगा।
छात्रों और टीचर के भी बयान लेगी पुलिस
पुलिस के मुताबिक अब्बास इंदौर के खजराना में रहकर नूरी मदरसे में पढ़ाई कर रहा था। वह मूल रूप से मंदसौर का रहने वाला था। पुलिस को जानकारी लगी कि कुछ समय पहले अब्बास के माता-पिता का तलाक हो गया था। जिसके बाद से वह तनाव में था। पुलिस उसके साथ पढ़ने वाले अन्य छात्रों और टीचर के बयान भी लेगी, ताकि मौत के पीछे की वास्तविक वजह पूरी तरह सामने आ सके।
Source link