मध्यप्रदेश
restart the old bus stand otherwise strike will be held from 5 | बस मालिक ने कहा: पुराना बस स्टैंड शुरू करें नहीं तो 5 से हड़ताल – Sagar News

बस संचालकों ने पुराने बस स्टैंड के लिए आर-पार की लड़ाई की तैयारी कर ली है। इस संबंध में गुरुवार को आरटीओ को पत्र देकर अपनी समस्याएं बताते हुए बस संचालकों ने 5 अगस्त से बस हड़ताल करने के निर्णय की जानकारी दे दी है। मई में शुरू हुए दोनों नए बस स्टैंड क
.
गुरुवार को दिए ज्ञापन में बस संचालकों ने बताया कि परमिट में प्रत्येक स्थान पर बस के आने-जाने का समय तय है। नए बस स्टैंड से इन्हें चलाने के कारण इस समय का पालन नहीं हो पा रहा। बस संचालकों का नुकसान भी हो रहा है। ऐसे में यदि 4 अगस्त की रात 12 बजे तक पुराने बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू नहीं किया जाता है तो 5 अगस्त की सुबह 6 बजे से सभी बसों को खड़ा कर दिया जाएगा।
Source link