स्पोर्ट्स/फिल्मी

WTC Final से पहले ग्रेग चैपल ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को किया अलर्ट, इन भारतीय गेंदबाजों से बताया खतरा | Greg Chappell believes Indian bowling attack will be an equal the Australian bowling

World Test Championship Final 2023: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्रेग चैपल का मानना है कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी लाइन-अप के बराबर होगा।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News

indian cricket team


WTC
Final
2023:

इंडिया
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
7
जून
से
लंदन
के

ओवल
मैदान
पर
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
का
फाइनल
मैच
खेला
जाएगा,
जोकि
11
जून
तक
चलेगा।
इस
बीच
पूर्व
ऑस्ट्रेलियाई
क्रिकेटर
ग्रेग
चैपल
का
मानना
है
कि
भारतीय
गेंदबाजी
विभाग
विश्व
टेस्ट
चैम्पियनशिप
फाइनल
में
ऑस्ट्रेलियाई
गेंदबाजी
लाइन-अप
के
बराबर
होगा।


ऑस्ट्रेलियाई
बल्लेबाजों
के
लिए
खतरा
पैदा
करेंगे
ये
गेंदबाज


दरअसल,
ऑस्ट्रेलिया
डब्ल्यूटीसी
खिताब
के
लिए
भारतीय
टीम
के
खिलाफ
ओवल
स्टेडियम
में
कदम
रखेगा।
चैपल
का
मानना
है
कि
मोहम्मद
शमी,
मोहम्मद
सिराज
और
रविचंद्रन
अश्विन
ऑस्ट्रेलियाई
बल्लेबाजों
के
लिए
खतरा
पैदा
करेंगे।रेवस्पोर्ट्स
पर
बैकस्टेज
विद
बोरिया
शो
में
बोलते
हुए
उन्होंने
इस
बात
का
जिक्र
किया।

चैपल
ने
रेवस्पोर्ट्स
के
बैकस्टेज
विद
बोरिया
शो
में
कहा
कि,
मुझे
नहीं
लगता
कि
भारतीय
गेंदबाजी
आक्रमण
ऑस्ट्रेलिया
से
कम
है।
शमी
बहुत
अच्छे
गेंदबाज
हैं
और
सिराज
आईपीएल
में
बहुत
अच्छी
लय
में
हैं।
वे
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
के
लिए
उतनी
ही
मुश्किल
खड़ी
करेंगे
जितनी
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
भारतीयों
के
लिए
होगी।’


चैपल
ने
टीम
इंडिया
को
दिया
सुझाव


दरअसल,
इंडियन
प्रीमियर
लीग
(आईपीएल)
2023
की
समाप्ति
के
बाद
सबसे
बड़ी
बहस
भारतीय
गेंदबाजी
लाइन-अप
को
लेकर
रही
है।
पूर्व
क्रिकेटर
चर्चा
कर
रहे
हैं
कि
भारत
को
किन
तेज
गेंदबाजों
और
स्पिनरों
के
साथ
जाना
चाहिए।
ऐसे
में
अश्विन
और
रवींद्र
जडेजा
की
मौजूदगी
ने
मैनेजमेंट
के
लिए
दुविधा
की
स्थिति
पैदा
कर
दी
है।
चैपल
का
मानना
है
कि
भारतीय
टीम
को
दो
स्पिनरों
के
साथ
उतरना
चाहिए।

उन्होंने
कहा
कि,
‘अगर
आप
मुझसे
पूछें
तो
मुझे
लगता
है
कि
भारत
को
दो
स्पिनरों
के
साथ
जाना
चाहिए।
अश्विन
और
जडेजा
दोनों
भारत
के
लिए
शानदार
रहे
हैं
और
आपको
अपने
सर्वश्रेष्ठ
गेंदबाजों
के
साथ
जाने
की
जरूरत
है,
और
अगर
जडेजा
बहुत
अधिक
विकेट
नहीं
लेते
हैं
तो
भी
वह
दिक्कत
नहीं
करेंगे,
क्योंकि
जडेजा
की
बल्लेबाजी
पिछले
कुछ
वर्षों
में
टेस्ट
स्तर
पर
शानदार
रही
है।
अश्विन
की
बात
करें
तो
वह
इस
पीढ़ी
के
सर्वश्रेष्ठ
में
से
एक
हैं।


ये
भी
पढ़ें-
WTC
Final
से
पहले
ऑस्ट्रेलियाई
खिलाड़ियों
में
विराट
का
खौफ,
स्टीव
स्मिथ
से
लेकर
ग्रीन
ने
दिया
कुछ
ऐसा
रिएक्शन

चैपल
ने
कहा
कि
दोनों
ही
भारत
के
लिए
प्रमुख
खिलाड़ी
हैं
और
मुझे
लगता
है
कि
उन्हें
दोनों
स्पिनरों
को
खिलाना
चाहिए
क्योंकि
वे
दोनों
काफी
अनुभव
वाले
वाले
खिलाड़ी
हैं।

English summary

Greg Chappell believes Indian bowling attack will be an equal the Australian bowling line up


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!