निवेशकों के लिए तगड़ी कमाई का मौका, 4 शेयर देंगे 60 फीसदी तक का रिटर्न! आपके पास हैं क्या?

हाइलाइट्स
ब्रोकरेज फर्म ने रॉयल ऑर्किड होटल्स के शेयरों में 60.48 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है.
ब्रोकरेज को लेमन ट्री होटल्स के शेयरों में करीब 47.79 फीसदी की तेजी आने की उम्मीद है.
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के लिए ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस 1580 रुपये है.
नई दिल्ली. शेयर मार्केट में इन दिनों लगातार तेजी देखी जा रही है. पिछले करीब 2 महीने से तमाम उतार चढ़ाव के बावजूद सेंसेक्स में बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 मार्च से लेकर अब तक यह करीब 8.73 फीसदी चढ़ चुका है. वहीं, सेंसेक्स ब्रॉडर भी मार्केट के इस रुख में साथ देता दिखाई दे रहा है. इस बीच कुछ कंपनियों के शेयर लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए हैं. ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों की पहचान कर उनमें पैसा लगाना फायदेमंद हो सकता है.
अगर आप भी मार्केट की तेजी का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप रॉयल आर्किड होटल्स, लेमन ट्री होटल्स, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस जैसे शेयरों पर दांव लगा सकते हैं. जानकारों के मुताबिक, इन 4 शेयरों में मौजूदा स्तर से 30 फीसदी से लेकर 60 फीसदी तक की तेजी आ सकती है.
ये भी पढ़ें – मार्केटिंग में है इंटरेस्ट तो ऐसे कमाएं पैसे? बस घर बैठे करें ये काम
रॉयल ऑर्किड होटल्स
रॉयल ऑर्किड होटल्स के शेयरों में पिछले कुछ समय से लगातार तेजी देखी जा रही है. शुक्रवार को इसके शेयर बीएसई पर 4.55 फीसदी की तेजी के साथ 327.20 रुपये के भाव पर बंद हुए. घरेलू ब्रोकरेज फर्म इडलवाइज (Edelwise) ने इस शेयर में मौजूदा स्तर से 60.48 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को 549.00 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है.
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस
हालांकि, शुक्रवार को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों में बीएसई पर 0.15 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई और कंपनी के शेयर 1,205.65 रुपये के भाव पर बंद हुए. घरेलू ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरीटीज को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 31.39 फीसदी की तेजी का अनुमान लगाया है. इस शेयर के लिए ब्रोकरेज ने 1580.00 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है.
प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स
घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) को प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स के शेयरों में मौजूदा स्तर से 37.71 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए 675.00 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है. शुक्रवार को इसके शेयर बीएसई पर 0.63 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 490.85 रुपये के भाव पर बंद हुए.
लेमन ट्री होटल्स
ब्रोकरेज को लेमन ट्री होटल्स के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 47.79 फीसदी की तेजी आने की उम्मीद है. ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरीटीज ने चौथी तिमाही के नतीजों के बाद इस शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 137.00 रुपये कर दिया है. हालांकि, शुक्रवार को इसके शेयरों में बीएसई पर 1.22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और कंपनी के शेयर 92.70 रुपये के भाव पर बंद हुए.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Business news, Business news in hindi, Invest money, Investment and return, Share market, Shares, Stock market, Stock market today
FIRST PUBLISHED : June 04, 2023, 11:25 IST
Source link