मध्यप्रदेश
ड्रिल मशीन में करंट फैलने से हुआ हादसा, घायल को मजदूर साथी अस्पताल ले गए | Accident occurred due to current spread in the drill machine, laborers took the injured to the hospital

- Hindi News
- Local
- Mp
- Neemuch
- Accident Occurred Due To Current Spread In The Drill Machine, Laborers Took The Injured To The Hospital
नीमच11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नीमच सिटी थाना क्षेत्र के गणपति नगर में कुआं खोद रहे मजदूर को करंट लग गया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दिलखुश पिता चंपालाल (21) निवासी ग्राम नवलपुरा रविवार अपने अन्य मजदूर साथियों के साथ गणपति नगर में कुआं खुदाई का कार्य कर रहा था। इसी दौरान ड्रिल मशीन में करंट फैल गया, जिसकी चपेट में वह आ गया और घायल हो गया। इस दौरान वहां मौजूद मजदूर साथी उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए। मामले में पुलिस ने घायल के बयान लिए है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Source link