मध्यप्रदेश

दुकान पर बैठे व्यापारी से तीन बदमाशों ने मारपीट कर छीने 10 हजार रुपए | Three miscreants snatched 10 thousand rupees from the businessman sitting at the shop

ग्वालियर38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • गोला का मंदिर की घटना

ग्वालियर में किराना व्यवसायी के पास पहुंचे तीन बदमाशों ने शराब के लिए पैसे मांगे। जब व्यवसायी ने बदमाशों को पैसे देने से इनकार कर दिया तो बदमाशों ने उसकी मारपीट कर दस हजार रुपए छीन लिए और फरार हो गए।

घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के भिण्ड रोड स्थित डॉक्टर धर्मवीर पेट्रोल पंप के पास शनिवार की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद रंगदारी मांगने व मारपीट करने वालों की तलाश शुरू कर दी है।

शहर के सुरैयापुरा मुरार स्थित संकट मोचन नगर निवासी प्रशांत मिश्रा पुत्र सुरेन्द्र मिश्रा किराना व्यवसायी है। गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के डॉक्टर धर्मवीर पेट्रोल पंप के पास उनकी श्रीराम प्रॉवीजनल स्टोर के नाम से शॉप है। रोजाना की तरह शनिवार को भी वह शॉप पर थे। तभी तीन युवक आए और उनसे शराब के लिए पैसे मांगे, जब उसने पैसे देने से इनकार किया तो हमलावरों ने उनकी शॉप में घुसकर मारपीट की। मारपीट करने के बाद उससे दस हजार रुपए छीन कर भाग गए। घटना का शिकार पीडि़त ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद घायल को उपचार के लिए भर्ती कराकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान दीपक दौहरे, रजत व रजत के दोस्त के रूप में हुई है।
इन धाराओं में दर्ज किया मामला
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धारा 327 शराब के लिए पैसे मांगने, 323 मारपीट, 294 गाली गलौच, 506 धमकी, 427 तोड़फोड़ सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अफसरों का कहना था कि जांच के बाद शिकायत की पुष्टि हुई तो अन्य धाराओं को बढ़ा दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!