स्पोर्ट्स/फिल्मी

ENG vs IRE: आयरलैंड ने दिया इंग्लैंड को तगड़ा झटका, हारने के बाद भी जीत लिया दिल | ENG vs IRE England beat Ireland by 10 wickets in only test

इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 11 रनों का छोटा लक्ष्य हासिल कर लिया। आयरलैंड पारी से हार बचाने में सफल रही।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
England Team


ENG
vs
IRE
:
इंग्लैंड
ने
आयरलैंड
की
टीम
को
एकमात्र
टेस्ट
मैच
के
तीसरे
दिन
10
विकेट
से
हरा
दिया।
यह
मैच
लॉर्ड्स
क्रिकेट
ग्राउंड
में
खेला
जा
रहा
था।
आयरलैंड
ने
अच्छा
संघर्ष
करते
हुए
पारी
से
हार
बचा
ली।
दूसरी
पारी
में
आयरलैंड
ने
बड़ा
स्कोर
बनाया
और
9
विकेट
पर
362
तक
पहुँच
गई।
ओपनर
बल्लेबाज
जेम्स
मैकलम
चोट
के
कारण
रिटायर्ड
हर्ट
हो
गए
थे,
वह
खेलने
नहीं
आए
इसलिए
पारी
समाप्त
हो
गई।
इंग्लैंड
ने
4
गेंद
में
12
रन
बनाकर
मैच
अपने
नाम
कर
लिया।
ओली
पोप
को
बेहतरीन
दोहरे
शतक
के
लिए
प्लेयर
ऑफ़

मैच
चुना
गया।

आयरलैंड
को
पहली
पारी
में
इंग्लैंड
ने
172
के
मामूली
स्कोर
पर
आउट
कर
दिया
था।
आयरलैंड
के
लिए
सबसे
ज्यादा
रन
बनाने
वाले
बल्लेबाज
जेम्स
मैकलम
थे।
उन्होंने
36
रन
बनाये।उनके
अलावा
अन्य
सभी
बल्लेबाज
फ्लॉप
रहे।
इंग्लैंड
के
लिए
स्टुअर्ट
ब्रॉड
ने
बेहतरीन
गेंदबाजी
करते
हुए
5
विकेट
अपने
नाम
किये।

इंग्लैंड
की
टीम
ने
पहली
पारी
में
खेलते
हुए
बड़ा
स्कोर
खड़ा
कर
दिया।
इंग्लैंड
के
लिए
ओली
पोप
ने
दोहरा
शतक
जमाते
हुए
205
रन
जड़
दिए।
उनके
अलावा
एक
और
बल्लेबाज
बेन
डुकेट
ने
182
रनों
का
बड़ा
स्कोर
बनाया।
जैक
क्रॉली
और
जो
रूट
ने
भी
अर्धशतक
जमाए।
इस
तरह
इंग्लैंड
ने
4
विकेट
पर
524
रनों
पर
पारी
घोषित
की।
आयरलैंड
के
लिए
एंडी
मैकब्रिन
ने
2
विकेट
झटके।

Ashes Series: इंग्लैंड ने किया एशेज सीरीज की टीम का ऐलान, सभी दिग्गज खिलाड़ी शामिलAshes
Series:
इंग्लैंड
ने
किया
एशेज
सीरीज
की
टीम
का
ऐलान,
सभी
दिग्गज
खिलाड़ी
शामिल

आयरलैंड
की
टीम
ने
दूसरी
पारी
में
पारी
से
हार
बचाने
के
लिए
बैटिंग
की।
मुश्किल
स्थिति
में
टीम
के
लिए
मैकब्रिन
और
मार्क
अडायर
ने
बेहतरीन
बल्लेबाजी
का
प्रदर्शन
किया।
मैकब्रिन
ने
नाबाद
86
रन
बनाये।
उनके
अलावा
अडायर
ने
88
रन
बनाये।
आयरलैंड
की
पारी
9
विकेट
पर
362
रन
पर
समाप्त
हुई।
मैकलम
चोट
के
कारण
12
के
स्कोर
पर
रिटायर्ड
हर्ट
हुए
और
वापस
नहीं
आए।
इंग्लैंड
के
युवा
गेंदबाज
जोश
टंग
ने
दूसरी
पारी
में
5
विकेट
झटके।

इंग्लैंड
ने
4
गेंदों
में
ही
12
रन
बनाकर
मुकाबला
अपने
नाम
कर
लिया
और
तीसरे
ही
दिन
मैच
समाप्त
हो
गया।
इससे
पहले
आयरलैंड
और
इंग्लैंड
के
बीच
चार
साल
पहले
मुकाबला
हुआ
था।
उसमें
भी
इंग्लैंड
की
टीम
ने
जीत
दर्ज
की
थी।

Recommended
Video

Team
India
की
नई
जर्सी
खरीदने
के
लिए
फैंस
को
करना
होगा
ये,
साथ
ही
जानें
क्या
है
दाम?
वनइंडिया
हिंदी

English summary

ENG vs IRE England beat Ireland by 10 wickets in only test


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!