स्पोर्ट्स/फिल्मी

SL vs AFG: श्रीलंका और अफगानिस्तान की फिर से टक्कर, ये होगी प्लेइंग इलेवन, ऐसे देखें लाइव | SL vs AFG: Where to watch 2nd ODI online, Sri Lanka Afghanistan ODI live streaming playing 11

SL vs AFG 2023 2nd ODI Live Streaming: श्रीलंकाई टीम के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला है। इस मैच में हार का मतलब सीरीज गंवाना है। अफगानिस्तान इस मैच को जीतने का पूरा प्रयास करेगी।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
Sri Lanka vs Afghanistan


Afghanistan
vs
Sri
Lanka
:
वही
मैदान
और
उसी
शहर
में
अफगानिस्तान
की
टीम
श्रीलंका
के
खिलाफ
दूसरे
वनडे
में
खेलेगी,
जहाँ
पिछला
मैच
जीता
था।
हम
बात
कर
रहे
हैं
हम्बनटोटा
शहर
की,
जहाँ
अफगानिस्तान
ने
पहला
वनडे
जीतकर
सीरीज
में
1-0
से
बढ़त
हासिल
कर
ली।
दूसरा
मैच
रविवार
को
खेला
जाएगा।

पहले
वनडे
मैच
में
श्रीलंका
चारों
खाने
चित
हो
गई
थी
और
इसकी
वजह
इब्राहीम
जादरान
की
98
रनों
की
पारी
थी।
जादरान
ने
269
रनों
के
लक्ष्य
का
पीछा
करते
हुए
तूफानी
बैटिंग
की
थी।
अफगानिस्तान
ने
श्रीलंका
को
वनडे
इतिहास
में
तीसरी
बार
हरा
दिया
था।
अब
सीरीज
कब्जाने
के
उद्देश्य
से
मेहमान
टीम
मैदान
पर
उतरेगी।

Ashes Series: इंग्लैंड ने किया एशेज सीरीज की टीम का ऐलान, सभी दिग्गज खिलाड़ी शामिलAshes
Series:
इंग्लैंड
ने
किया
एशेज
सीरीज
की
टीम
का
ऐलान,
सभी
दिग्गज
खिलाड़ी
शामिल


हेड
टू
हेड
आंकड़े

श्रीलंका
और
अफगानिस्तान
के
बीच
अब
तक
कुल
आठ
मुकाबले
खेले
गए
हैं।
इनमें
श्रीलंका
का
पलड़ा
फ़िलहाल
भारी
है।इन
आठ
मैचों
में
4
श्रीलंका
ने
जीते
हैं
और
तीन
बार
बाजी
अफगानिस्तान
के
हाथ
लगी
है।
एक
मैच
बेनतीजा
रहा
है।
अफगानिस्तान
टीम
अब
हेड
टू
हेड
में
बराबरी
करना
चाहेगी।


श्रीलंका
के
लिए
करो
या
मरो
की
स्थिति

श्रीलंकाई
टीम
पहला
मैच
हारने
के
बाद
अब
दबाव
में

गई
है।
श्रीलंकाई
टीम
को
हर
हाल
में
यह
मुकाबला
जीतना
होगा।
इस
बार
हारने
पर
सीरीज
हाथ
से
चली
जाएगी।
इस
तरह
मेजबान
टीम
के
लिए
यह
करो
या
मरो
वाला
मैच
होगा।
राह
आसान
नहीं
होने
वाली
है।


ऐसे
देखें
लाइव
मैच

भारतीय
समय
के
अनुसार
यह
मुकाबला
सुबह
10
बजे
शुरू
होगा।
मुकाबला
सोनी
स्पोर्ट्स
नेटवर्क,
सोनी
स्पोर्ट्स
टेन
5
और
सोनी
स्पोर्ट्स
टेन
5
एचडी
पर
देखा
जा
सकता
है।
श्रीलंका
में
यह
मुकाबला
श्रीलंका
क्रिकेट
के
यूट्यूब
चैनल
पर
भी
प्रसारित
किया
जाएगा
लेकिन
भारत
में
टीवी
अधिकार
होने
के
कारण
यह
मैच
नहीं
देखा
जा
सकता।


दोनों
टीमों
की
संभावित
प्लेइंग
इलेवन


श्रीलंका:

पथुम
निसांका,
दिमुथ
करुणारत्ने,
कुसल
मेंडिस
(विकेटकीपर),
एंजेलो
मैथ्यूज,
दासुन
शनाका
(कप्तान),
चरिथ
असलंका,
धनंजय
डी
सिल्वा,
दुशान
हेमंथा,
कसुन
राजिथा,
मथीशा
पथिराना,
लाहिरू
कुमारा।


अफगानिस्तान
:
रहमानुल्लाह
गुरबाज़
(विकेटकीपर),
इब्राहिम
जादरान,
रहमत
शाह,
हशमतुल्लाह
शाहिदी
(कप्तान),
नजीबुल्लाह
जादरान,
मोहम्मद
नबी,
अज़मतुल्लाह
उमरज़ई,
मुजीब
उर
रहमान,
नूर
अहमद,
फ़ज़लहक
फ़ारूक़ी,
फ़रीद
अहमद
मलिक।

Recommended
Video

Team
India
नई
जर्सी
में
इन
तीन
स्टार्स
का
क्या
है
मतलब?
वनइंडिया
हिंदी
#Shorts

English summary

SL vs AFG: Where to watch 2nd ODI online, Sri Lanka Afghanistan ODI live streaming playing 11


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!