हवाले का रुपया होने का संदेह, 2 आरोपी दो दिन की पुलिस रिमांड पर | Suspicion of money being handed over, 2 accused on police remand for two days

मंदसौर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मंदसौर की दलौदा थाना पुलिस को एक दुर्घटनाग्रस्त कार के 35 लाख 85 हजार रुपए बरामद हुए हैं। दलौदा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को नसीराबाद फोर लेन हाईवे सोनगरी के सोनगिरि के निकट एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने जानकरी मिली थी। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां कार में घायल 2 व्यक्तियों को बाहर निकाला। दोनों व्यक्तियों ने पुलिस को बताया कि नींद का झोंका आ गया था। इससे उनकी कार रोड से नीचे उतारकर पेड़ से जा टकराई।
कार का पिछला फाटक खुला होने से पुलिस की नजर कार में बिखरी नोटों की गड्डियों पर पड़ी। कार की पिछली सीट पर 500, 100 और 200 रुपए गड्डियां बिखरी हुई थी। आरोपी इसका कोई जवाब पुलिस को नहीं दे पाए। इसके बाद दोनों युवकों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। दोनों ने अपना नाम दशरथ सिंह पिता कांती सिंह (26) निवासी नानीवाड़ा जालौर राजस्थान और प्रदीप कुमार पिता जगदीश कुमार जोशी (26) निवासी नानीवाड़ा थाना जालौर जिला राजस्थान का होना बताया। कार से कुल 35 लाख 84 हजार रुपए, 2 सोने की चेन व दो सोने की अंगूठी बरामद हुए है।
हवाला के रुपए होने की शंका, 5 लाख बहन के घर से चुराए
पुलिस को हवाला के रुपए होने आशंका है। आरोपी रुपए के बारे में ज्यादा नहीं बता पा रहे हैं। जानकारी मिली है कि आरोपी दशरथ औरंगाबाद में बहन के घर से पांच लाख रुपए चोरी कर फरार हो गया था। इसकी रिपोर्ट औरंगाबाद के थाने में दर्ज है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 30 लाख रुपए उन्हें किसी व्यक्ति के डिलेवर करना थे। वे फोन कॉल का इंतजार रहे थे कि रुपए कहा देना है। इसी दौरान उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। आरोपी पहले भी इस तरह लाखों रुपए पहुंचा चुके है। लेकिन, इस बार किस्मत दगा दे गई। आरोपियों ने बहन के घर से चुराए रुपयों से शौक मौज की और भोपाल में ऑटो डील से कार खरीदी थी। आरोपी इसी कार से रुपए डिलीवरी करने जा रहे थे।
आरोपी दो दिन की पुलिस रिमांड पर, इनकम टैक्स को लिखा पत्र
मामले में दलौदा थाना पुलिस ने बताया कि आरोपियों को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने पुलिस को दो दिन का रिमांड सौंपा है। वहीं, पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को भी पत्र भेजकर सूचना पहुंचाई है। आरोपी दशरथ ने औरंगाबाद में बहन के घर से पांच लाख रुपए चुराए थे जिसकी शिकायत दर्ज है। मामले में पुलिस ने औरंगाबाद पुलिस से भी स्मारक किया है।
Source link