स्पोर्ट्स/फिल्मी

कैसा होता नजारा अगर IPL में होते ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, मूडी और मांजरेकर ने इन दिग्गजों का किया चयन | Tom Moody and Sanjay Manjrekar pick Pakistani cricketers in IPL

संजय मांजरेकर और टॉम मूडी ने उन पाकिस्तानी क्रिकेटरों को चुना है, जोकि आईपीएल में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं, और किसी भी टीम के लिए पसंदीदा खिलाड़ी बन सकते हैं।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News

pakistani cricketers


Indian
Premier
League:

भारतीय
क्रिकेट
कंट्रोल
बोर्ड
(BCCI)
ने
मुंबई
में
2009
के
आतंकी
हमलों
के
बाद
इंडियन
प्रीमियर
लीग
(IPL)
में
पाकिस्तानी
खिलाड़ियों
की
भागीदारी
पर
प्रतिबंध
लगा
दिया
है।
पाकिस्तानी
क्रिकेटरों
ने
2008
के
बाद
से
आईपीएल
में
नहीं
खेला
है।

इस
बीच
पाक
खिलाड़ियों
के
टूर्नामेंट
में
खेलने
को
लेकर
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
पूर्व
कोच
टॉम
मूडी
और
पूर्व
भारतीय
बल्लेबाज
संजय
मांजरेकर
ने
बड़ा
प्रतिक्रिया
दी
है।


शाहीन
शाह
अफरीदी
को
बताया
आईपीएल
के
लिए
नंबर
पर
खिलाड़ी


संजय
मांजरेकर
और
टॉम
मूडी
ने
कुछ
पाकिस्तानी
क्रिकेटरों
को
चुना
है।
मूडी
ने
मानना
है
कि
तेज
गेंदबाज
शाहीन
शाह
अफरीदी
किसी
भी
टीम
के
लिए
नंबर
1
पसंद
होंगे।
शाहीन
वर्तमान
में
टी20
ब्लास्ट
2023
में
नॉटिंघमशायर
(Nottinghamshire)
के
लिए
खेल
रहे
हैं।
मूडी
ने
कहा
कि,
कप्तान
बाबर
आजम,
मोहम्मद
रिजवान
और
शादाब
खान
आईपीएल
के
पसंदीदा
खिलाड़ियों
में
से
हो
सकते
हैं।

मूडी
को
ईएसपीएन
क्रिकइन्फो
से
बातचीत
में
कहा
कि,
‘शाहीन
अफरीदी,
बाबर
आजम,
मोहम्मद
रिजवान
और
शादाब
खान।
पाकिस्तान
के
पास
खासकर
इस
फॉर्मेट
में
कई
बेहतरीन
प्लेयर
हैं।
शाहीन
नंबर
वन
खिलाड़ी
हो
सकते
हैं
और
उनके
लिए
काफी
क्रेज
भी
देखा
जा
सकता
है।


संजय
मांजरेकर
ने
लिया
हारिश
रऊफ
का
नाम


संजय
मांजरेकर
ने
हारिस
रऊफ
के
चयन
को
लेकर
बात
की।
उन्होंने
कहा
‘हारिस
रऊफ
बेहतरीन
डेथ
गेंदबाजों
में
से
एक
हैं।
मैं
पाकिस्तान
के
बल्लेबाजों
की
बजाय
उनके
गेंदबाज
पर
ज्यादा
ध्यान
देता
हूं,
लेकिन
फखर
जमान
का
चयन
काफी
दिलचस्प
होता।
इसके
अलावा
मोहम्मद
रिजवान
किसी
भी
टीम
में
एंकर
की
भूमिका
निभा
सकता
है।
उन्होंने
आगे
कहा
कि,
‘कई
बार
जब
बाबर
और
रिजवान
एकसाथ
बैटिंग
करते
हैं
तो
मुझे
थोड़ी
चिंता
होने
लगती
है।’


ये
भी
पढ़ें-
‘वही
माहौल
बनाने
की
कोशिश
कर
रहा
हूं
जो…,’
अर्जुन
के
क्रिकेट
करियर
पर
खुलकर
बोले
सचिन
तेंदुलकर


2008
के
बाद
से
आईपीएल
नहीं
खेले
हैं
पाकिस्तानी
खिलाड़ी


दरअसल,
साल
2008
में
कामरान
अकमल,
यूनिस
खान
और
सोहेल
तनवीर
राजस्थान
रॉयल्स
(RR)
टीम
का
हिस्सा
थे,
इसके
अलावा
शाहिद
अफरीदी,
मोहम्मद
हफीज,
सलमान
बट
और
शोएब
अख्तर
और
अन्य
पाकिस्तानी
क्रिकेटरों
ने
भी
उस
सीजन
में
खेला
था।
लेकिन
पड़ोसी
देशों
के
बीच
राजनीतिक
तनाव
के
चलते
पाकिस्तान
के
खिलाड़ियों
ने
2009
के
बाद
से
आईपीएल
में
हिस्सा
नहीं
लिया
है।

English summary

Tom Moody and Sanjay Manjrekar pick Pakistani cricketers in IPL


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!