मार्केटिंग में है इंटरेस्ट तो ऐसे कमाएं पैसे? कहीं जाने की जरूरत नहीं, बस घर बैठे करें ये काम, होगी तगड़ी कमाई

हाइलाइट्स
एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत बड़ा ऑनलाइन बिजनेस हैं.
इसमें आप गूगल और फेसबुक एड के जरिए किसी प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं.
प्रोडक्ट को ढूढने के लिए आपको एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करना होता है.
नई दिल्ली. अगर आप घर बैठे कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, जिससे आपको अच्छी-खासी कमाई हो सके तो आप एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस के लिए आपको सिर्फ़ मोबाइल-लैपटॉप और इंटरनेट की जरूरत होती है. जिसे आप कहीं भी बैठकर आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं. एफिलिएट मार्केटिंग के बिजनेस को आप फुल टाइम या पार्ट टाइम अपनी सुविधानुसार शुरू कर सकते हैं.
आपको बता दें कि एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत बड़ा ऑनलाइन बिजनेस (Online Business) हैं, जिसे आप कई तरह से कर सकते हैं. इसमें आप थोड़े से निवेश में गूगल और फेसबुक एड के जरिए किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और अच्छा ख़ासा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं.
क्या होती है एफिलिएट मार्केटिंग
एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जो लोग नहीं जानते हैं उनकी जानकारी के लिए बता दें कि एफिलिएट मार्केटिंग ऐसी मार्केटिंग होती है जहाँ पर आपको किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट को किसी भी माध्यम के द्वारा प्रमोट करना होता है. इसमें आप ब्लॉग और व्लॉग (blog and vlog) बनाकर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पेज आदि के जरिए प्रमोशन कर सकते हैं. कंपनी के प्रोडक्ट को ढूढने के लिए आपको एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करना होता है, जहाँ अमेज़न और क्लिकबैंक जैसे बहुत सारे वेंडर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करवाते हैं.
इन चीजों की होगी जरूरत
अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके इसके लिए मोबाइल-लैपटॉप और हाई स्पीड इंटरनेट की जरूरत होगी. इसे चलाने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है. आप अपने घर पर बैठकर या कहीं घूमते-फिरते भी इस बिजनेस को चला सकते हैं. यदि आप प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए गूगल और फेसबुक के ‘प्रमोट’ ऑप्शन का उपयोग करते हैं तो आपको इसके लिए पैसे लगाने होते हैं. हालांकि, इस इन्वेस्टमेंट को आप ज्यादा लोगों तक पहुंचकर कमाई के जरिए जल्द ही रिकवर कर सकते हैं.
बिना निवेश भी कर सकते हैं कमाई
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में भी जानकारी होनी जरुरी है. इससे आप अलग अलग तरीके से प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं. हालाँकि एफिलिएट मार्केटिंग से आप बिना पैसे लगाये भी कमाई कर सकते हैं लेकिन अगर आपके पास निवेश करने के लिए पर्याप्त पैसे हैं तो एफिलिएट मार्केटिंग में आपके लिए ज्यादा कमाई करने के कई मौके और खुल जाते हैं.
.
Tags: Business ideas, Business news in hindi, Earn money, Money Making Tips
FIRST PUBLISHED : June 03, 2023, 11:51 IST
Source link