खेती के साथ साइड इनकम के लिए शुरू करें ये काम, लाखों की होगी कमाई

हाइलाइट्स
अपने खेत की मेड़ के आसपास आप इमारती लकड़ी के पेड़ उगा सकते हैं.
नकदी फसलों की खेती करके आप अपनी इनकम को काफ़ी बढ़ा सकते हैं.
खेती के साथ आप अपने घर से छोटे लेवल पर डेरी उद्योग की शुरुआत कर सकते हैं.
नई दिल्ली. आमतौर पर देखा जाता है कि जो लोग इनकम के लिए पूरी तरह से खेती-किसानी पर निर्भर रहते हैं, उन्हें खेती से जरूरत के मुताबिक कमाई नहीं हो पाती है. ऐसे में किसानों के पास साइड इनकम के लिए भी कोई सोर्स होना जरूरी है. अगर आप भी खेती से जुड़े हुए हैं और साइड इनकम के लिए किसी बिजनेस की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको तीन बेहतर आईडिया दे रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी इनकम को कई गुना तक बढ़ा सकते हैं.
दरअसल, गांव में रहकर खेतीबाड़ी करने वाले किसानों के पास जगह की कोई कमी नहीं होती है और उन्हें संसाधन भी आसानी से मिल जाते हैं. ऐसे में सही अवसर की पहचान करके वे कोई साइड बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिससे उनकी इनकम में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो सकती है.
इमारती लकड़ी वाले पेड़ उगाना
आप अपने खेत की मेड़ के आसपास इमारती लकड़ी के पेड़ उगा सकते हैं. इसके लिए आप शीशम, साखू, सागौन, महुआ, देवदार, कैल, चीड़, सिरसा, आबनूस, तून, पडौक, आम, नीम जैसे पेड़ों का चुनाव कर सकते हैं. इनका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको अलग से इनकी देखभाल करने की कोई जरूरत नहीं होती है. खेत में लगाई गई फसलों की देखरेख के साथ ही आप उन पर ध्यान दे सकते हैं. हालांकि, इमारती लकड़ी के पेड़ों को पूरी तरह से तैयार होने में 8-12 साल का समय लगता है. लेकिन जब इसकी बिक्री होती है तो यह सारी कसर पूरी कर देता है. क्योंकि इन्हें बेचने पर आपको ऊंचे दाम मिल जाते हैं.
नकदी फसलों की खेती
गांवों में ज्यादातर किसान अनाज और दालों की परम्परागत खेती ही करते हैं. अगर वे अपनी जरूरत के मुताबिक अनाज उगाने के बाद बची हुई जमीन में नकदी फसलों की खेती करें तो उनकी इनकम में काफ़ी बढ़ोतरी हो सकती है. इसके लिए फल, फूल और सब्जियों जैसी ज्यादा मांग वाली चीजों की खेती की जा सकती है. इन्हें तैयार होने में ज्यादा समय नहीं लगता है और बिक्री भी तुरंत हो जाती है. वहीं अच्छी क्वालिटी वाली चीजों के दाम भी अच्छे मिल जाते हैं.
डेरी उद्योग
अगर आपके पास पर्याप्त जगह है तो आप अपने घर से डेरी उद्योग की शुरुआत कर सकते हैं. छोटे लेवल पर यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 8-10 अच्छी नस्ल की गायें या भैंसे पालनी होगी. इनके लिए चारे की व्यवस्था आपके अपने खेत से ही आसानी से हो सकती है. इनसे प्राप्त होने वाले दूध को आप अपने आसपास के कस्बे या शहर में आसानी से खपा सकते हैं. एक बार अगर आपका यह बिजनेस चल पड़ता है तो फिर आप इसे धीरे धीरे बढ़ा सकते हैं.
.
Tags: Business ideas, Business news, Business news in hindi, Business opportunities, Earn money, Farming, Farming in India, Money Making Tips, New Business Idea
FIRST PUBLISHED : June 03, 2023, 15:11 IST
Source link