Mp News:शिवराज से मिले Obc महासभा के पदाधिकारी, वीडी शर्मा को हटाने और पांच सीटों पर टिकटों की रखी मांग – Obc Mahasabha Officials Met Cm Shivraj Demanded Removal Of Vd Sharma And Tickets For 5 Seats

सीएम से मिलने पहुंचे ओबीसी महासभा के लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को छतरपुर जिले में आयोजित गौरव दिवस समारोह में शामिल होने के बाद जब भोपाल के लिए वापस रवाना हो रहे थे, तब हैलीपेड पर कई संगठनों ने उनके साथ मुलाकात की। इस दौरान ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हुए अपना ज्ञापन सौंपा और छह मांगे उनके सामने रखीं, जिसमें प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ खुलकर विरोध हुआ, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
ओबीसी महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया, प्रदेश सचिव नरेन्द्र पटेल, जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने मुख्यमंत्री से मिलते ही सबसे पहले वीडी शर्मा को प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि वीडी शर्मा के कारण यहां पर ओबीसी समाज के लोगों को झूठे केस लगाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके अलावा छतरपुर जिले में पांच सीटों पर ओबीसी समाज को टिकिट देने, ओबीसी मतगणना कराए जाने, 52 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण करने सहित खराब हुई फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की गई।
OBC ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से पूरा जिला परेशान है, उनके कहने पर कई लोगों पर फर्जी FIR कराई जाती हैं। सीएम से ओबीसी महासभा के लोगों ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को हटाया जाए। फिर OBC वर्ग और OBC महासभा भाजपा के साथ है। उन्होंने कहा कि वीडी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष पद से नहीं हटाए जाने पर चुनाव में भाजपा को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। उन्होंने लोगों को बांटने का काम किया है न कि जोड़ने का।
Source link