स्पोर्ट्स/फिल्मी

रोहित शर्मा की मौजूदा खराब फॉर्म वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत के लिए टेंशन की बात है या नही? | How worrying is Rohit Sharma’s current poor form for India in the World Test Championship final?

WTC Final Rohit Sharma: रोहित शर्मा जिस तरह से आईपीएल में बल्लेबाजी करते हुए लड़खड़ाए, क्या वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के लिए एक खतरे की घंटी है?

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
Rohit Sharma


WTC
Final
2023
in
Hindi:

भारतीय
कप्तान
रोहित
शर्मा
(Rohit
Sharma)
की
आईपीएल
(IPL
2023)
फॉर्म
क्या
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
में
टीम
इंडिया
के
लिए
एक
खतरे
की
घंटी
है?
रोहित
ने
आईपीएल
में
मुंबई
इंडियंस
(Mumbai
Indians)
की
ओर
से
खेलते
हुए
16
मैचों
की
16
पारियों
में
20.75
की
औसत
से
केवल
332
रन
बनाए।


रोहित
की
IPL
फॉर्म
टेस्ट
की
टेंशन
बनेगी
या
नहीं?

आंकड़ा
रोहित
के
जैसी
काबिलियत
वाले
बल्लेबाज
के
लिए
थोड़ा
परेशान
करने
वाला
है,
लेकिन
उससे
भी
अधिक
टेंशन
टीम
इंडिया
को
हो
सकती
है।
वैसे
तो
कई
बार
T20
की
फॉर्म
टेस्ट
क्रिकेट
में
कैरी
करती
है
और
कई
बार
नहीं
भी
करती।
आइए
देखते
हैं
रोहित
शर्मा
के
मामले
किस
तरह
से
चीजें
चलने
की
उम्मीद
हैं।


पिछली
टेस्ट
सीरीज
में
प्रदर्शन-

वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
फाइनल
मुकाबले
से
पहले
रोहित
शर्मा
की
पिछली
टेस्ट
सीरीज
के
बारे
में
बात
करें
तो
उन्होंने
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
घरेलू
टेस्ट
सीरीज
में
4
मैचों
में
40.33
की
औसत
से
242
रन
बनाए
थे।
रोहित
की
परफॉरमेंस
ठीक-ठाक
है
लेकिन
वे
उस
तरह
का
प्रदर्शन
नहीं
कर
पाए
जैसा
की
इस
सीरीज
के
पहले
टेस्ट
में
शतक
लगाने
के
बाद
उनसे
उम्मीद
थी।


रोहित
शर्मा
का
इंग्लैंड
में
प्रदर्शन-

वही,
रोहित
के
इंग्लैंड
में
अब
तक
के
टेस्ट
प्रदर्शन
पर
नजर
डालें
तो
वे
छह
मैचों
की
12
पारियों
में
42.26
की
औसत
के
साथ
466
रन
बना
चुके
हैं
जिसमें
उन्होंने
एक
शतक
और
2
अर्धशतक
लगाए
हैं।
रोहित
शर्मा
ने
किंग्सटन
ओवल
में
एक
यादगार
पारी
खेलकर
भारत
को
157
रनों
से
जीत
दिलाई
थी
और
फैंस
7
जुलाई
को
ओवल
के
मैदान
पर
ही
होने
वाले
WTC
फाइनल
में
इसी
तरह
की
उम्मीद
कर
रहे
हैं।

WTC Final: पूर्व चीफ सिलेक्टर ने किया टीम इंडिया को पिछले फाइनल की ये गलती दोहराने से सावधानWTC
Final:
पूर्व
चीफ
सिलेक्टर
ने
किया
टीम
इंडिया
को
पिछले
फाइनल
की
ये
गलती
दोहराने
से
सावधान


पिछले
WTC
फाइनल
में
रोहित-

अगर
हम
रोहित
के
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
फाइनल
(2021)
मुकाबले
में
किए
गए
प्रदर्शन
पर
नजर
डालें
तो
उन्होंने
लो
स्कोरिंग
मैच
की
पहली
पारी
में
68
गेंदों
पर
34
रनों
की
ठीक-ठाक
पारी
खेली
थी।
रोहित
ने
दूसरी
पारी
में
भी
81
गेंदों
पर
30
रन
बनाए
थे
और
वे
अच्छे
लगे
थे।
भारत
इस
पारी
में
केवल
170
रन
ही
रन
बना
सका
था
और
रोहित
दूसरे
पंत
के
बाद
दूसरे
सर्वोच्च
स्कोर
थे।


IPL
की
फॉर्म
से
टेंशन
लेने
की
जरूरत
नहीं
लगती-

ऐसे
में
आईपीएल
की
फॉर्म
रोहित
को
इतना
परेशान
करते
हुए
दिखाई
नहीं
दे
रही
है
क्योंकि
वह
टेस्ट
क्रिकेट
में
थोड़ा
अलग
तरीके
से
खेलते
हैं।
इसी
वजह
से
भारत
के
पूर्व
क्रिकेटर
संजय
मांजरेकर
ने
भी
कहा
है
कि,
रोहित
तो
पिछले
साल
भी
आईपीएल
से
आउट
ऑफ
फॉर्म
थे,
लेकिन
उन्होंने
बाद
में
बॉर्डर
गावस्कर
ट्रॉफी
के
पहले
मुकाबले
में
ही
शानदार
शतक
लगाया
था।
मांजरेकर
तो
रोहित
की
बल्लेबाजी
को
टेस्ट
क्रिकेट
में
बिल्कुल
त्रुटिहीन
बताते
हैं।

English summary

How worrying is Rohit Sharma’s current poor form for India in the World Test Championship final?


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!