FD है या स्टॉक, 9% से ज्यादा मिल रहा ब्याज, म्यूचुअल फंड को टक्कर दे रहे इन बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट

हाइलाइट्स
एफडी पर ब्याज के मामले में स्मॉल फाइनेंस बैंकों ने सभी बैंकों को पीछे छोड़ दिया है.
कई स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर 9 फीसदी से भी ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं.
रिटर्न के मामले में ये बैंक म्यूचुअल फंड को भी टक्कर दे रहे हैं.
नई दिल्ली. पिछले कुछ महीनों से बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा से ज्यादा ब्याज देने को लेकर होड़ मची हुई है. आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कई बार बढ़ोतरी के चलते सभी बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने एफडी की दरों को बढ़ा दिया है. लेकिन कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक सभी बैंकों को पीछे छोड़ते हुए एफडी पर 9 फीसदी से भी ज्यादा ब्याजदर के साथ बैंकिंग सेक्टर में धूम मचा रहे हैं. रिटर्न के मामले में ये बैंक म्यूचुअल फंड को भी टक्कर दे रहे हैं.
वर्तमान में ज्यादातर स्मॉल फाइनेंस बैंक 8 फीसदी से ज्यादा की दर से ब्याज ऑफर कर रहे हैं. वहीं सीनियर सिटीजन को 9 फीसदी तक ब्याज ऑफर किया जा रहा है. यहां हम आपको एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले स्मॉल फाइनेंस बैंकों के बारे में बता रहे हैं.
इन बैंकों में सभी को मिल रहा 9 फीसदी से ज्यादा ब्याज
एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दर ऑफर करने वाले स्मॉल फाइनेंस बैंकों में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 999 दिन की एफडी के लिए अधिकतम 9.10 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन के लिए बैंक 0.50 फीसदी प्रीमियम के साथ 9.60 फीसदी ब्याज दे रहा है. इसी तरह एकता स्मॉल फाइनेंस बैंक 1001 दिन के लिए एफडी पर अधिकतम 9.00 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी प्रीमियम के साथ 9.50 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है.
सीनियर सिटीजन को 9 फीसदी से ज्यादा ब्याज
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक सामान्य नागरिकों को 560 दिन की अवधि वाली एफडी के लिए 8.45 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को 0.75 फीसदी प्रीमियम के साथ 9.20 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 1000 दिन की एफडी के लिए सामान्य नागरिकों को 8.41 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 9.01 फीसदी ब्याज दे रहा है. ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक 2 साल से लेकर 3 साल से कम अवधि वाली एफडी के लिए सामान्य नागरिकों को 8.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 9.00 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. वहीं इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी दरें भी सामान्य नागरिकों के लिए 8.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 9.00 फीसदी है.
ये बैंक दे रहे 8 फीसदी से ज्यादा ब्याज
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 1000-1500 दिन की अवधि वाली एफडी के लिए सामान्य नागरिकों को 8.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 8.85 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. जन स्मॉल फाइनेंस बैंक 500 दिन के लिए एफडी पर सभी को 8.15 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 8.85 फीसदी ब्याज दे रहा है. नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक 1111 दिन की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 8.00 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 8.75 फीसदी ब्याज दे रहा है. शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक 18 से 36 महीने के लिए सामान्य नागरिकों को 8.00 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 8.50 फीसदी ब्याज दे रहा है. इसी तरह एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 24 महीने से 36 महीने की अवधि के लिए सभी को 8.00 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 8.50 फीसदी ब्याज दे रहा है.
.
Tags: Bank FD, FD Rates, Fixed deposits
FIRST PUBLISHED : June 02, 2023, 18:54 IST
Source link