स्पोर्ट्स/फिल्मी

SL vs AFG: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को घर में घुसकर मारा, पहले ODI में बुरी तरह हराया | SL vs AFG Afghanistan beat Sri Lanka by 6 wickets in 1st One Day Match

Aaj Ka Match: अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला हम्बनटोटा में खेला गया। अफगानिस्तान ने मुकाबले में जीत दर्ज की।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
Afghanistan Players


Aaj
Ka
Match,
SL
vs
AGF:

अफगानिस्तान
ने
एक
बार
फिर
से
धमाका
कर
दिया।
श्रीलंका
दौरे
पर
तीन
मैचों
की
सीरीज
का
पहला
मैच
6
विकेट
से
जीतकर
सीरीज
में
बढ़त
बना
ली।
पहले
खेलते
हुए
श्रीलंका
268
पर
आउट
हो
गई।
अफगानिस्तान
ने
46.5
ओवर
में
4
विकेट
पर
269
रन
बनाकर
मैच
अपने
नाम
कर
लिया।
अफगानिस्तान
ने
वनडे
इतिहास
में
तीसरी
बार
श्रीलंका
को
हराया
है।

टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करते
हुए
अफगानिस्तान
ने
बेहतरीन
प्रदर्शन
किया।
श्रीलंका
के
ओपनर
बल्लेबाज
करुणा
रत्ने
4
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
उनके
आउट
होने
के
बाद
भी
कुछ
विकेट
गिरे।
कुसल
मेंडिस
11
और
मैथ्यूज
12
रन
बनाकर
आउट
हुए।
निसंका
38
रन
बनाकर
आउट
हुए,
तब
स्कोर
4
विकेट
पर
84
रन
था।

श्रीलंका
को
मुश्किल
स्थिति
से
बाहर
निकालने
का
जिम्मा
असलंका
और
धनंजय
डी
सिल्वा
ने
लिया।
इन
दोनों
के
बीच
पांचवें
विकेट
के
लिए
99
रनों
की
भागीदारी
हुई।
डी
सिल्वा
51
रन
बनाकर
आउट
हो
गए
लेकिन
असलंका
क्रीज
पर
बने
रहे।
हालांकि
वह
शतक
बनाने
से
पहले
91
के
स्कोर
पर
आउट
हो
गए।
इसके
बाद
बचे
हुए
खिलाड़ी
खास
नहीं
कर
पाए
और
श्रीलंका
50
ओवर
में
268
पर
सिमट
गई।
अफगानिस्तान
के
लिए
फजलहक
फारुखी
और
फरीद
अहमद
ने
2-2
विकेट
झटके।

WTC Final: 'हो जाओ सावधान इन दोनों से,' पोंटिंग ने 2 भारतीय खिलाड़ियों को बताया खतरनाकWTC
Final:
‘हो
जाओ
सावधान
इन
दोनों
से,’
पोंटिंग
ने
2
भारतीय
खिलाड़ियों
को
बताया
खतरनाक

जवाब
में
खेलते
हुए
अफगानिस्तान
ने
रहमानुल्लाह
गुरबाज
का
विकेट
गंवा
दिया।
वह
14
रन
बनाकर
चलते
बने।
इसके
बाद
इब्राहीम
जादरान
ने
तूफानी
बल्लेबाजी
का
प्रदर्शन
किया।
उन्होंने
रहमत
शाह
के
साथ
मिलकर
दूसरे
विकेट
के
लिए
शतकीय
भागीदारी
की।
जादरान
फिफ्टी
के
बाद
भी
लगातार
रन
बनाते
गए
लेकिन
दुर्भाग्य
से
98
के
स्कोर
पर
आउट
हो
गए।
रहमत
शाह
ने
55
रन
बनाये।

कप्तान
हशमतुल्लाह
शाहिदी
ने
टीम
की
जरूरत
के
हिसाब
से
बल्लेबाजी
की
और
मोहम्मद
नबी
के
साथ
मिलकर
पारी
को
आगे
बढ़ाया।
शाहिदी
38
रन
बनाकर
आउट
हो
गए
लेकिन
नबी
ने
नाबाद
27
और
नजीबुल्लाह
जादरान
ने
नाबाद
7
रन
बनाकर
टीम
को
6
विकेट
से
जीत
दिला
दी।

Recommended
Video

WTC
2023:
WTC
Final
के
लिए
किस
गेंद
का
चुनाव
करेगा
ICC
और
क्यों?
जानें
वजह
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

SL vs AFG Afghanistan beat Sri Lanka by 6 wickets in 1st One Day Match


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!