मध्यप्रदेश

He took out a tricolor rally in Balaghat and informed Minister Gaurishankar Bisen about his demands. | बालाघाट में तिरंगा रैली निकालकर मंत्री गौरीशंकर बिसेन को अपनी मांगों से कराया अवगत

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Balaghat
  • He Took Out A Tricolor Rally In Balaghat And Informed Minister Gaurishankar Bisen About His Demands.

बालाघाट5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्रेड-पे,वेतन विसंगति, समयमान वेतनमान सहित आवश्यक संसाधनों की मांग को लेकर गत 28 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर गये जिले के पटवारियों ने 4 सितंबर को तिरंगा रैली निकाली। पटवारी संघ जिलाध्यक्ष अरूण बिरनवार के नेतृत्व में यह तिरंगा रैली, हनुमान चौक स्थित दुर्गा मंदिर से दोपहर 1 बजे निकली।

दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद तिरंगा रैली निकाली गई जो सर्किट हाउस मार्ग होते हुए सर्किट हाउस पहुंची। जहां नर्मदा घाटी विकास विभाग मंत्री गौरीशंकर बिसेन को पटवारियों ने तिरंगा सौंप कर अपनी मांगों से अवगत कराया। पटवारी संघ जिला अध्यक्ष अरुण बिरनवार ने बताया कि यह तिरंगा रैली, आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली गई और मंत्री गौरीशंकर बिसेन को अपनी मांगों से अवगत कराया।

गौरतलब है कि विगत 21 सितंबर से पटवारी विभिन्न चरणों में आंदोलन के माध्यम से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं,और विगत 28 सितंबर से काम बंद हड़ताल पर चले गए है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!