स्पोर्ट्स/फिल्मी

WTC Final 2023 में टीम इंडिया रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को एक साथ खिलाएगी या नहीं? | WTC Final 2023: Can Team India play Ravindra Jadeja and Ravichandran Ashwin together

WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को एक साथ खिलाएगी या नहीं? आइए देखते हैं दोनों का साथ खेलने या नहीं खेलने पर क्या-क्या स्थितियां बनती हैं।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
WTC Final 2023


WTC
Final
2023
in
Hindi:

वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
2023
में
भारतीय
क्रिकेट
टीम
का
मुकाबला
इंग्लैंड
में
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
होने
जा
रहा
है।
यह
मैच
7
जून
को

ओवल
में
होगा
जिसे
स्टीव
स्मिथ
ने
स्पिन
की
मददगार
पिच
बताया
है।
लेकिन
सवाल
यह
है
क्या
यह
स्पिन
की
मददगार
पिच
भारत
में
स्पिन
फ्रेंडली
पिच
जैसा
बर्ताव
करेगी?

ये
पिच
स्पिन
की
कितनी
मददगार
साबित
होगी,
इस
सवाल
का
स्पष्ट
जवाब
यदि
भारतीय
टीम
मैनेजमेंट
के
पास
मौजूद
हो
तो
वे
रवींद्र
जडेजा
(Ravindra
Jadeja)
और
रविचंद्रन
अश्विन
(Ravichandran
Ashwin)
में
किसी
एक
को
चुनने
को
लेकर
एक
साफ
नजरिया
बना
सकते
हैं।


ओवल
का
इतिहास
क्या
कहता
है-

सवाल
यह
है,
भारतीय
टीम
क्या
पिच
को
ध्यान
में
ना
रखते
हुए
इन
दोनों
ही
मैच
विजेता
खिलाड़ियों
को
अपनी
प्लेइंग
इलेवन
में
शामिल
करने
जा
रही
है
या
नहीं?
ओवल
के
इतिहास
पर
एक
नजर
डाल
लेते
हैं।
जहां
पिछले
10
टेस्ट
मैचों
में
स्पिनरों
ने
57.4
के
स्ट्राइक
रेट
से
252
विकेट
चटकाए
हैं,
जबकि
स्पिनरों
को
65.4
के
स्ट्राइक
रेट
के
साथ
68
विकेट
मिले
हैं,
जो
बताता
है
कि
इंग्लैंड
की
यह
पिच
भी
तेज
गेंदबाजी
के
ही
मुफीद
हैं।


पिछले
WTC
फाइनल
में
क्या
हुआ
था-

भारत
ने
पिछला
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
फाइनल
साउथहैंपटन
में
खेला
था
जो
इंग्लैंड
के

रोज
बाउल
में
स्थित
है
और
वहां
पर
जडेजा
और
अश्विन
दोनों
खेले
थे।
दोनों
ने
बल्लेबाजी
में
कोई
खास
योगदान
नहीं
दिया।
लेकिन
अश्विन
को
गेंदबाजी
में
प्रत्येक
पारी
में
दो
दो
अच्छे
विकेट
मिले
थे।
रवींद्र
जडेजा
को
उस
मुकाबले
में
सिर्फ
एक
ही
विकेट
मिला
था।
देखा
जाए,
तो
दोनों
को
साथ
खिलाने
का
कोई
बहुत
बड़ा
प्रभाव
उस
फाइनल
मुकाबले
में
देखने
के
लिए
नहीं
मिला।
भारतीय
टीम
अपनी
बैटिंग
के
चलते
ये
मुकाबला
हार
गई
थी।


इंग्लैंड
के
पिछले
दौरे
पर
क्या
हुआ-

वहीं
भारत
के
पिछले
इंग्लैंड
दौरे
पर
नजर
डाली
जाए
तो
पांच
टेस्ट
मैचों
में
अश्विन
को
एक
बार
भी
जगह
नहीं
मिली
और
रवींद्र
जडेजा
को
हर
मुकाबले
में
खिलाया
गया।
जडेजा
तब
ना
बैटिंग
में
चले
और
ना
ही
बॉलिंग
में।
लेकिन
2022
में
हुए
एकमात्र
रीशेड्यूल
टेस्ट
में
उन्होंने
बढ़िया
बैटिंग
की
थी।
हालांकि
जडेजा
ने
जिस
तरह
से
2020
के
बाद
अपनी
बल्लेबाजी
में
सुधार
किया
है
उससे
वह
ओवरसीज
में
एक
प्रॉपर
ऑलराउंडर
के
तौर
पर
अश्विन
से
कहीं
ना
कहीं
बाजी
मार
लेते
हैं।

IPL 2023 के बाद टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, WTC फाइनल के बाद मिलेगा एक महीने का रेस्टIPL
2023
के
बाद
टीम
इंडिया
का
पूरा
शेड्यूल,
WTC
फाइनल
के
बाद
मिलेगा
एक
महीने
का
रेस्ट


इंग्लैंड
में
जडेजा
और
अश्विन
का
रिकॉर्ड-

लेकिन
इंग्लैंड
में
जड्डू
का
रिकॉर्ड
कुछ
खास
नहीं
है
जिन्होंने
11
मैचों
में
सिर्फ
23
विकेट
चटकाए
हैं
और
उनका
बॉलिंग
औसत
46.0
का
है।
बल्लेबाजी
में
वे
29.70
की
औसत
से
594
रन
ही
बना
पाए
हैं।
वही
रविचंद्रन
अश्विन
ने
इंग्लैंड
की
धरती
पर
खेले
सात
टेस्ट
मैचों
में
28.11
की
औसत
से
18
विकेट
लिए
हैं
और
उनका
बल्लेबाजी
औसत
23.72
का
रहा
है।
अश्विन
के
आंकड़े
गेंदबाजी
में
जडेजा
से
बेहतर
है
लेकिन
बल्लेबाजी
में
सौराष्ट्र
का
ऑलराउंडर
ही
बाजी
मार
ले
जाता
है।


अनुभव
भी
एक
फैक्टर
है-

यह
भी
ध्यान
रखना
होगा
कि
भारतीय
टीम
इस
बार
जसप्रीत
बुमराह
जैसे
गेंदबाज
के
बिना
उतर
रही
है
जिसके
चलते
बॉलिंग
की
क्वालिटी
में
सुधार
करने
के
लिए
भारत
जडेजा
और
अश्विन
दोनों
को
साथ
लेकर
गेंदबाजी
की
क्लास
ऊपर
उठाना
चाहेगा।
तेज
गेंदबाजी
बहुत
अनुभवी
नहीं
है।

लेकिन
ऐसा
नहीं
होता
तो
टीम
इंडिया
एक
बार
फिर
से
रवींद्र
जडेजा
की
बल्लेबाजी
पर
भरोसा
करेगी
और
चार
तेज
गेंदबाजों
और
एक
स्पिनर
के
कॉन्बिनेशन
के
साथ
चली
जाएगी।


इंग्लैंड
की
रेस
में
अश्विन
पीछे
छूट
रहे
हैं-

Recommended
Video

MS
Dhoni
Operation:
सफल
रही
धोनी
की
सर्जरी,
जानें
कौन
है
Doctor,
कितनी
है
फीस
?
|
वनइंडिया
हिंदी

इस
बात
से
भी
इंकार
नहीं
किया
जा
सकता
कि
अश्विन
की
गेंदबाजी
स्किल
रवींद्र
जडेजा
से
कहीं
अधिक
बेहतर
है,
लेकिन
अश्विन
ने
विदेशी
दौरे
पर
ऑस्ट्रेलिया
के
पिछले
दौरे
को
छोड़
दिया
जाए
तो
बहुत
बड़ा
प्रभाव
नहीं
छोड़ा
है।

ऑस्ट्रेलिया,
दक्षिण
अफ्रीका
की
पिचों
पर
बाउंस
होता
है
जहां
पर
अश्विन
काफी
बेहतर
कर
सकते
थे,
लेकिन
इंग्लैंड
में
यह
गेंदबाज
अभी
तक
मैच
जिताने
वाला
एक
भी
स्पेल
नहीं
डाल
पाया
है
जो
बात
उनके
खिलाफ
जा
सकती
है।
ऐसे
में
भारतीय
क्रिकेट
टीम
के
लिए
प्लेइंग
इलेवन
में
रवींद्र
जडेजा
के
पास
रविचंद्रन
अश्विन
की
तुलना
में
एडवांटेज
है।
लेकिन
अगर
पिच
पर
स्पिन
के
लिए
थोड़ी
भी
मददगार
परिस्थितियां
दिखाई
देती
है
तो
यह
दोनों
मैच
में
एक
साथ
खेल
सकते
हैं।

English summary

WTC Final 2023: Can Team India play Ravindra Jadeja and Ravichandran Ashwin together


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!