Mp News:छतरपुर में बस ने बाइक और स्कूटी सवारों को रौंदा, एक ही परिवार के सात घायल – Mp News: Bus Trampled Bike And Scooty Riders In Chhatarpur, Seven Of The Same Family Injured

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
छतरपुर में नौगांव नेशनल हाईवे 75 पर बुधवार देर शाम एक बस ने मोटर साइकिल और स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए। चार की हालत गंभीर है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर कर दिया गया है।
अनिल बरार, उम्र 40 साल, अपनी पत्नी माया बरार, उम्र 35 साल, रोहित, 22 साल, और अपने बच्चों रोशनी, 6 साल, रितिक, 10 साल, प्रियांशी और प्रकाश के साथ अपनी ससुराल ग्राम धमौरा थाना ओरछा रोड गए थे। शादी से गांव नौगांव के लिए मोटर साइकिल और स्कूटी पर सवार होकर सात लोग नौगांव की ओर आ रहे थे तभी छतरपुर की ओर से आ रही यात्री बस क्रमांक एमपी36-पी-0360 बस टीकमगढ़ से नौगांव होते हुए छतरपुर जा रही थी। तभी नयागांव तिगेला के समीप सामने से दोनों वाहनों स्कूटी और मोटर साइकिल को टक्कर मार दी।
हादसे में सात लोग घायल हो गए। इनमें अनिल बरार, रोहित बरार, रोशनी बरार और रितिक को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर कर दिया गया। हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। पुलिस ने न केवल घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया बल्कि स्वयं घायलों को उपचार के लिये हाथों से ले जाते हुए दिखे। हादसे के बाद बस चालक, परिचालक बस छोड़कर मौके से भाग गए।
Source link