रीवा में बढ़ते अपराधों को लेकर आप ने जाहिर की चिंता, कहा- पुलिस-प्रशासन विफल, अपराधी काट रहे मौज | Crime increasing rapidly in Rewa district: AAP Lok Sabha in-charge

रीवा30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आम आदमी पार्टी रीवा इकाई द्वारा प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर चिंता जाहिर की। आप लोकसभा प्रभारी अमित सिंह ने प्रेस वार्ता कर प्रशासन से अपील की। कहा कि 30 मई को मढ़ी कला में कुछ अनजान व्यक्तियों द्वारा आप के कार्यकर्ताओं की गाड़ी में पत्थर से हमला कर लूटने का प्रयास किया गया।
इस तरह की वारदात रीवा जिले के अन्दर बहुत ज्यादा हो रही है। इन अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस सुस्त पड़ी है। जिस तरह से गढ़ में पंजाबी ढाबा के पास सड़क दुर्घटना हुई है। इसका जिम्मेदार कही न कही MPRDC है। क्योंकि मध्यप्रदेश के अंदर टोल प्लाजा द्वारा टोल शुल्क डबल वसूल रहे है।
पर व्यवस्थाएं नहीं दी जा रही है। टोल प्लाजा के पास एंबुलेंस, रेस्क्यू वाहन, पेट्रोलिंग वाहन अनिवार्य रूप से होना चाहिए। पर मध्यप्रदेश के टोला प्लाजा में ऐसी सुविधाएं नहीं है। सरकार चुप्पी साधे हुए हैं। नियम के मुताबिक हाईवे का नियमित मेंटीनेंस होना चाहिए। साथ ही रख रखाव करना चाहिए।
जिनके पास नियमित जांच का जिम्मा है। वे खुला उल्लंघन देख रहे है। जनता लुट रही है। अफसर मौज कर रहे है। प्रेस वार्ता में लोकसभा प्रभारी अमित सिंह, मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश, जिला सहसचिव मनबहादुर, युथ विंग उपाध्यक्ष शुभम सिंह, प्रसन्न पटेल, सुभम द्विवेदी, सूरज द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।
Source link