मध्यप्रदेश
Mp News:बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सैलानियों को फिर नजर आया महान बाघ, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल – Great Tiger Seen By Tourists Again In Bandhavgarh Tiger Reserve Video Viral On Social Media

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों का मूवमेंट बना हुआ है। पर्यटकों को रोजाना बाघ नजर आ रहे हैं। बाघों को देखकर पर्यटक भी सफारी से खुश होकर जाते हैं।
हाल ही में पर्यटकों को मग्धी जोन में फिर से 10 वर्षीय महान बाघ नजर आया। बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह धीरे-धीरे अपनी मस्त चाल से चलता हुआ जंगल में विचरण करता नजर आ रहा है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन्य जीव अब सैलानियों से दोस्ताना हो चुके हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ज्यादा से ज्यादा सैलानियों के आने की व्यवस्थाएं कर रहा है।
Source link