Porwal society’s elections are over | पोरवाल समाज के चुनाव खत्म: अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए – Neemuch News

पोरवाल समाज समिति नीमच के निर्वाचन रविवार शहर के कलेक्टर चौराहा स्थित रोटरी भवन परिसर में सम्पन्न हुए। जिसमे इस निर्वाचन प्रक्रिया में सुबह 9:30 बजे से प्रारंभ हुई। जिसमें सभी समाज के सदस्य उपस्थित हुए। जहां सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक नामांकन
.
इस दौरान अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पर के लिए केवल एक एक उम्मीदवार ने ही अपना नामांकन दाखिल किया। बाकी की भी समाज-जन द्वारा नामांक दाखिल नहीं किया गया। जिसके बाद सर्व पोरवाल समाज समिति द्वारा तीनों उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया।
इसके अध्यक्ष पद के लिए शांति लाल गुप्ता, सचिव प्रेम नारायण गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद के लिए कालूराम वैध को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। आगे अध्यक्ष द्वारा अन्य पदों और कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी।
अवसर पर नव-निर्वाचित अध्यक्ष शांति लाल गुप्ता ने कहा कि आगे में समाज के उत्थान शिक्षा आदि के लिए कार्य करेंगे। गौरतलब है कि पोरवाल समाज नीमच के करीब 200 से अधिक सदस्य इस निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल हुए थे हालांकि निर्विरोध चुने जाने के बाद मतदान नहीं हुआ।



Source link