अतिक्रमण की जांच गए थे, शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज | Encroachment was investigated, a case of obstruction in government work was registered

बैतूल25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अस्पताल मृलहाजा मेडिकल कराने बैठे कर्मचारी।
अतिक्रमण की शिकायत जांच में गए राजस्व और नगरपालिका के अमले के साथ बुधवार को चिचोली में जमकर हाथापाई हुई। जिसके बाद चिचोली थाने में आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया है। इसमें एक ही परिवार के 3 लोग शामिल हैं। जिसमें 2 महिलाओ को भी आरोपी बनाया है।
बताया जा रहा है कि चिचोली के वार्ड क्रमांक 15 में एक अतिक्रमण की शिकायत की गई थी। जिस पर तहसीलदार रोहित विश्वकर्मा पटवारी नगरी प्रशासन के कर्मचारियों को लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचे थे। यहां पर इस अमले द्वारा अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर नाप जोफ की जा रही थी।
इसी दौरान अतिक्रमण कारी परिवार ने अतिक्रमण हटाने गए अमले पर धावा बोल दिया। यहां तहसीलदार के साथ लोगों ने झूमाझटकी शुरू कर दी। जिसके बाद अमले को कार्यवाही अधूरी छोड़कर वापस लौटना पड़ा। इस पूरे मामले की शिकायत चिचोली पुलिस से की गई है।
टीआई तरन्नुम खान ने बताया कि तहसीलदार शिकायत जांच में वार्ड क्रमांक 15 पहुंचे थे। जहां पर तहसीलदार और टीम के साथ गए अन्य कर्मचारियों के साथ गाली गलौज की गई है। इस मामले में धारा 353 आईपीसी के तहत शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है। इस मामले में फरियादी तहसीलदार रोहित विश्वकर्मा है। जबकि पुलिस ने इस मामले में अश्विन शेषकर, पुष्पा और नीतू को आरोपी बनाया है।
Source link