स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023: शिवम दुबे ने MS Dhoni को बताया CSK की जरूरत, बोले- कैप्टन कूल ने मुझे समझाया मेरा रोल | shivam dube says We need ms dhoni so that we can grow under him ipl 2023 final

IPL 2023 Final: शिवम दूबे ने कहा कि, ‘एमएस धोनी ने मुझे बताया कि मेरी भूमिका क्या है। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे अपना रन-रेट बढ़ाना होगा, यह कहते हुए कि भले ही मैं जल्द आउट हो जाऊं।’

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News

Shivam Dube MS Dhoni


IPL
2023
Final:

महेंद्र
सिंह
धोनी
के
नेतृत्व
का
ही
कमाल
है
कि,
जिसने
भी
उनकी
कप्तानी
में
मैच
खेला
वो
फिर
कैप्टन
कूल
की
प्रशंसा
किए
बिना
रह
नहीं
सका।
इस
बीच
अब
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
बल्लेबाज
शिवम
दुबे
ने
कहा
कि
टीम
को
आगे
बढ़ाने
के
लिए
कप्तान
एमएस
धोनी
की
जरूरत
है।
धोनी
ने
आईपीएल
2023
के
फाइनल
में
गुजरात
टाइटंस
को
हराकर
सीएसके
को
पांचवीं
बार
टूर्नामेंट
का
चैंपियन
बना
दिया।


चेन्नई
को
धोनी
की
जरूरत-
शिवम
दुबे


इंडियन
एक्सप्रेस
से
बात
करते
हुए
दुबे
ने
कहा
कि
धोनी
ने
उनका
परिचय
विचारों
की
स्पष्टता
से
कराया
है।
उन्होंने
कहा
कि,
‘मुझे
नहीं
पता
कि
वह
अगले
सीजन
में
खेलेंगे
या
नहीं,
लेकिन
हमें
उनकी
जरूरत
है,
ताकि
हम
खुद
के
बेहतर
बना
सकें।
माही
भाई
से
मुझे
सोचने
की
स्पष्टता
मिली
है।

उन्होंने
आगे
कहा
कि
धोनी
ने
टीम
में
अपनी
भूमिका
स्पष्ट
करते
हुए
उन्हें
अपनी
रन-रेट
बढ़ाने
के
लिए
कहा
था।
दुबे
ने
16
मैचों
में
418
रन
बनाए
और
आईपीएल
2023
में
सीएसके
के
लिए
तीसरे
सबसे
बड़े
स्कोरर
साबित
हुए।

दुबे
ने
कहा
कि,
उन्होंने
मुझे
बताया
कि
मेरी
भूमिका
क्या
है।
उन्होंने
मुझसे
कहा
कि
मुझे
अपना
रन-रेट
बढ़ाना
होगा,
यह
कहते
हुए
कि
भले
ही
मैं
जल्दी
आउट
हो
जाऊं,
कोई
समस्या
नहीं
है
लेकिन
दिए
गए
कार्य
को
पूरा
करने
का
प्रयास
करें,
जोकि
धोनी
का
दुबे
के
लिए
स्पष्ट
संदेश
था।

सीएसके
बनाम
जीटी
फाइनल
मैच
में
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
जीटी
ने
बी
साई
सुदर्शन
की
शानदार
पारी
के
दम
पर
स्कोरबोर्ड
पर
4
विकेट
के
नुकसान
पर
214
रन
बनाए,
सुदर्शन
ने
47
गेंदों
पर
96
रन
बनाए।
दूसरी
पारी
में
डेवोन
कॉनवे
ने
ताबड़तोड़
47
रन
बनाए,
और
आखिर
में
रवींद्र
जडेजा
ने
अंतिम
गेंद
पर
चौका
जड़कर
खिताब
अपने
नाम
कर
लिया।


ये
भी
पढ़ें-
तुषार
देशपांडे
ने
MS
Dhoni
को
बताया
मार्गदर्शक,
चेन्नई
की
जीत
के
बाद
माही
को
लेकर
कही
दिल
छू
लेने
वाली
बात

दरअसल,
फाइनल
के
बाद,
धोनी
ने
यह
भी
पुष्टि
की
कि
वह
आईपीएल
2023
के
बाद
संन्यास
नहीं
लेंगे
और
अगले
सीजन
में
भूमिका
निभाएंगे।

English summary

shivam dube says We need ms dhoni so that we can grow under him ipl 2023 final


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!