IPL के अगले सीजन में इन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है गुजरात टाइटंस | Gujarat Titans might want to release these players in next ipl season, check the list

IPL Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल के अगले सीजन में कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। आइए देखते हैं इस सीजन के प्रदर्शन के आधार पर आइए देखते हैं यह खिलाड़ी कौन हो सकते हैं।
Cricket
oi-Antriksh Singh

Gujarat
Titans
Team:
गुजरात
टाइटंस
ने
इस
सीजन
का
खिताब
नहीं
जीतने
के
बावजूद
चैंपियन
से
कम
खेल
नहीं
दिखाया
है।
सच
यह
है
कि
जिस
फाइनल
मुकाबले
में
वे
हारे,
उसमें
अंतिम
दो
गेंदों
पर
कुछ
भी
हो
सकता
था।
यह
चेन्नई
के
लिए
चमत्कार
ही
कहा
जाएगा
कि
शुरू
की
4
गेंदों
पर
3
रन
लीक
करने
वाले
मोहित
शर्मा
ने
अंतिम
दो
गेंदों
पर
10
रन
पिटवा
दिए।
खैर
यह
चीजें
रोज
नहीं
होंगी
और
चेन्नई
की
किस्मत
वाकई
में
उस
दिन
भी
उनके
साथ
थी।
कुल
मिलाकर,
इस
हार
से
गुजरात
टाइटंस
के
चमकदार
भविष्य
पर
सवाल
खड़े
नहीं
होते।
लेकिन,
इस
सीजन
में
कुछ
खिलाड़ी
ऐसे
जरूर
रहे
जिन्हें
यह
टीम
आने
वाले
सीजन
से
रिलीज
करना
ही
बेहतर
समझ
सकती
है।
आईपीएल
2014
की
मिनी
नीलामी
में
7
के
आसपास
महीने
अभी
बाकी
है
और
गुजरात
टाइटंस
के
थिंक
टैंक
के
पास
सोचने
के
पर्याप्त
समय
है
कि
किन
खिलाड़ियों
को
रिलीज
करें
और
किन्हें
नई
भर्ती
के
तौर
पर
शामिल
करें।
आइए
उन
खिलाड़ियों
की
बात
करते
हैं
जो
अगले
सीजन
में
गुजरात
की
ओर
से
खेलते
हुए
शायद
ना
दिखाई
दे।
1.
केन
विलियमसन-
न्यूजीलैंड
का
खिलाड़ी
काफी
अनुभव
है
और
उन्हें
टाइटंस
ने
आईपीएल
की
नीलामी
में
बेस
प्राइज
2
करोड़
पर
खरीद
लिया
था।
लेकिन
केन
की
बैटिंग
अब
टी20
में
अब
किसी
स्तर
को
नहीं
छूने
वाली
है।
उनकी
उम्र
भी
हो
चुकी
है
और
फिटनेस
उनके
साथ
एक
गंभीर
समस्या
है।
केन
ने
फील्डिंग
करते
हुए
अपने
घुटने
पर
इतनी
बुरी
चोट
लगा
ली
कि
शुरुआती
मैच
के
बाद
ही
पूरे
सीजन
से
बाहर
हो
गए।
फिटनेस
उनको
आगे
भी
दिक्कत
दे
सकती
है
और
गुजरात
की
टीम
उनकी
जगह
किसी
और
खिलाड़ी
पर
अपनी
निगाहें
डाल
सकती
है।
2.
यश
दयाल-
दयाल
को
हम
रिंकू
सिंह
के
हाथों
पिटने
के
लिए
जानते
हैं।
बाए
हाथ
का
ये
बॉलर
फिलहाल
गुजरात
टाइटंस
की
चैंपियन
टीम
में
फिट
नहीं
बैठता
है
ना
ही
दयाल
के
अंदर
वह
काबिलियत
नजर
आती
है
जो
किसी
एक्स-फैक्टर
खिलाड़ी
में
होती
है।
उत्तर
प्रदेश
के
इस
गेंदबाज
ने
5
गेंद
पर
5
छक्के
लगावाए।
उनकी
उन
साधारण
गेंदों
की
बहुत
आलोचना
की
जा
सकती
है।
इस
खिलाड़ी
ने
5
मैचों
में
2
ही
विकेट
लिए
और
वे
अब
रिलीज
किए
जा
सकते
हैं।
3.
ओडियन
स्मिथ–
वेस्टइंडीज
का
ये
ऑलराउंडर
प्रतिभा
होने
के
बावजूद
उसके
साथ
न्याय
नहीं
कर
पाया
है।
पिछली
बार
उन्हें
पंजाब
किंग्स
ने
लिया
था
और
इस
बार
गुजरात
की
टीम
ने
साबित
कर
दिया
कि
पंजाब
द्वारा
इस
खिलाड़ी
को
रिलीज
करने
का
फैसला
ठीक
ही
था।
स्मिथ
को
इस
बार
भी
कुछ
ज्यादा
खास
करने
के
लिए
नहीं
मिला।
आईपीएल
2014
में
ये
खिलाड़ी
और
टीम
में
खेलता
दिख
सकता
है।
4.
प्रदीप
सांगवान-
इस
गेंदबाज
ने
एक
भी
मैच
नहीं
खेला
और
मोहित
शर्मा
के
उभार
ने
अगले
सीजन
के
लिए
भी
उनकी
अपॉर्चुनिटी
को
और
कमजोर
कर
दिया
है।
ऐसा
लगता
है
कि
आईपीएल
2024
के
लिए
जीटी
की
टीम
उनसे
पीछा
ही
छुड़ाना
चाहेगी।
अगर
गुजरात
ये
सीजन
भी
जीत
जाती
तो
उनके
सामने
अगले
सीजन
में
परिस्थितियां
अब
की
तुलना
में
बहुत
आसान
होती।
लेकिन
इस
सीजन
के
बाद
वे
अगले
सीजन
में
और
भी
दमदार
वापसी
करना
चाहेंगे।
सभी
जानते
हैं
सीएसके
और
कुछ
हद
तक
मुंबई
को
छोड़कर
बाकी
टीमें
चैम्पियन
बनने
के
बाद
में
उस
प्रदर्शन
को
कभी
दोहरा
नहीं
पाई।
Recommended
Video

IPL
2023:
किस
खिलाड़ी
ने
जीती
है
IPL
की
सबसे
ज्यादा
Trophy,
देखें
लिस्ट
|
वनइंडिया
हिंदी
#Shorts
English summary
Gujarat Titans might want to release these players in next ipl season, check the list
Source link