स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023: खिताबी जीत के बाद पत्नी ने छुए जडेजा के पांव, वीडियो हो गया तेजी से वायरल | IPL 2023 Ravindra Jadeja’s wife touches his feet video goes viral

CSK vs GT: रविन्द्र जडेजा की पत्नी ने जब उनके पाँव छुए, तो उन्होंने गले लगा लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
Jadeja and wife


Ravindra
Jadeja’s
wife
touches
his
feet
videi
:
चेन्नई
सुपर
किंग्स
को
आईपीएल
में
पांचवी
खिताबी
जीत
दिलाने
में
रविंद्र
जडेजा
का
अहम
किरदार
रहा।
जडेजा
ने
अंतिम
2
गेंदों
पर
एक
चौका
और
एक
छक्का
जड़ते
हुए
चेन्नई
को
चैंपियन
बना
दिया।
मोहित
शर्मा
के
ओवर
में
अंतिम
गेंद
पर
बाउंड्री
जड़ते
हुए
अपना
नाम
इतिहास
में
दर्ज
करा
लिया।

मुकाबले
के
बाद
एक
अलग
दृश्य
भी
देखने
को
मिला
जब
जडेजा
की
पत्नी
रिवाबा
ने
आकर
अपने
पति
के
पांव
छुए।
जडेजा
ने
इसके
बाद
अपनी
पत्नी
को
गले
लगा
लिया।
इस
शानदार
दृश्य
का
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
तेजी
से
वायरल
हो
गया
और
हर
कोई
जडेजा
की
पत्नी
की
तारीफ
करने
लगा।

IPL 2023: 'माही भाई का फुल सपोर्ट रहा,' दुबे ने अपनी सफलता का क्रेडिट धोनी को दियाIPL
2023:
‘माही
भाई
का
फुल
सपोर्ट
रहा,’
दुबे
ने
अपनी
सफलता
का
क्रेडिट
धोनी
को
दिया

अन्य
खिलाड़ियों
की
पत्नियां
भी
स्टेडियम
में
आई
थीं
लेकिन
जडेजा
की
पत्नी
पारंपरिक
पोशाक
साड़ी
पहनकर
मैच
देखने
के
लिए
आई
थी।
उनकी
वेशभूषा
को
लेकर
भी
फैंस
ने
सराहना
की
और
कहा
कि
जडेजा
और
उनकी
पत्नी
भारतीय
संस्कृति
को
जिंदा
रखने
का
काम
कर
रहे
हैं।

गौरतलब
है
कि
जडेजा
की
पत्नी
रीवाबा
इस
समय
जामनगर
उत्तर
विधानसभा
सीट
से
भारतीय
जनता
पार्टी
की
विधायक
हैं।
गुजरात
में
हुए
चुनाव
में
रिवाबा
को
भाजपा
ने
टिकट
दिया
था
और
वह
इस
सीट
पर
जीत
हासिल
करने
में
सफल
रही।
राजकोट
में
हुआ
था
और
उन्होंने
मैकेनिकल
इंजीनियरिंग
में
डिप्लोमा
भी
किया।

चेन्नई
सुपर
किंग्स
ने
आईपीएल
के
फाइनल
में
रिजर्व
डे
पर
जीत
दर्ज
कर
ली।
महेंद्र
सिंह
धोनी
ने
टॉस
जीतकर
पहले
बल्लेबाजी
नहीं
करते
हुए
गुजरात
को
खेलने
का
आमंत्रण
दिया।
इसके
बाद
गुजरात
के
बल्लेबाजों
ने
जमकर
रन
बनाए
और
4
विकेट
पर
214
रनों
का
स्कोर
खड़ा
कर
दिया।

जवाब
में
खेलने
के
लिए
जब
चेन्नई
मैदान
पर
उतरी
तो
बारिश

गई
और
खेल
रोकना
पड़ा।
इसके
बाद
डकवर्थ
लुईस
नियम
के
हिसाब
से
चेन्नई
को
15
ओवर
में
171
का
लक्ष्य
मिला।
अंतिम
गेंद
पर
जीतने
के
लिए
चेन्नई
को
4
रन
की
दरकार
थी।
जडेजा
ने
चौका
जड़ा
टीम
को
जीत
दिला
दी।

Recommended
Video

IPL
Final
2023:
Ravindra
Jadeja
की
पत्नी
Rivaba
ने
जीत
के
बाद
छुए
पति
के
पैर,
Video
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023 Ravindra Jadeja’s wife touches his feet video goes viral




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!